जिला प्रशासन जशपुर का अभिनव पहल…. में 13 मार्च से बेसिक कोर्स इन स्क्रीनप्ले राइटिंग का होगा आयोजन

जशपुर
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की स्वायत्त संस्था भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान पुणे के द्वारा संचालित बेसिक कोर्स इन स्क्रीनप्ले राइटिंग का 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन 13 मार्च से 22 मार्च तक कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के मार्गदर्शन में कराया जा रहा है।अब जिले के युवा स्क्रीनप्ले राइटिंग का जशपुर में ही प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने कैरियर का चुनाव कर सकेंगे। जिले के अनुसूचित जनजाति वर्ग के प्रतिभागियों के लिए आयोजित यह 10 दिवसीय कोर्स पूरी तरह निशुल्क एवं आवासीय होगा। प्रतिभागियों को फिल्म संस्थान पुणे से आए प्रशिक्षक सुदीप्तो आचार्य के द्वारा स्क्रीनप्ले राइटिंग की कला सिखाई जाएगी। सुदीप्तो आचार्य का निर्देशन और स्क्रीनप्ले के क्षेत्र में काफी अनुभव रहा है। उनके द्वारा फिल्म के ऊपर लिखे गए कई अकादमिक पेपर्स विभिन्न अंतरराष्ट्रीय साइंटिफिक जर्नल में प्रकाशित हो चुका है। उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्म प्रतिस्पर्धा में जूरी सदस्य के रूप में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। संकल्प जशपुर के प्राचार्य विनोद गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के अनुसूचित जनजाति के प्रतिभागियों जिनकी उम्र 18 वर्ष या अधिक है तथा जिन्होंने बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण की है, के लिए यह कोर्स आयोजित किया जा रहा है। विशेष परिस्थितियों में कक्षा दसवीं उत्तीर्ण पर भी विचार किया जा सकता है बशर्ते उन्हें लेखन में रुचि हो। इसमें कुल प्रतिभागियों की संख्या 30 होगी। जिसने 15 बालक एवं 15 बालिकायें होंगी । प्रतिभागियों का चयन का आधार प्रतिभागियों का लेखन में रुचि एवं कौशल का होना होगा जिसके लिए 11 मार्च को संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में प्रातः 11 बजे से जिला स्तर पर स्क्रीनिंग के माध्यम से चयन किया जाएगा। सफलतापूर्वक कोर्स पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा। आवेदन हेतु गूगल फॉर्म के माध्यम से लिंक उपलब्ध कराया जा रहा है। यह गूगल लिंक जिले के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य एवम हायर सेकेंडरी विद्यालयों के प्राचार्यों को उपलब्ध करा दिया गया है।आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 मार्च तक होगी। इच्छुक प्रतिभागी इसके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।सभी चयनित अभ्यर्थियों को आवासीय सुविधा के साथ भोजन भी निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button