
गिंदोला डोटोपार मोड़ मे हुआ सड़क दुर्घटना पुलिस कर्मी हुआ गंभीर रूप मे घायल
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
गुरुवार सुबह लोहे की प्लेट से भरा ट्रेलर आर जे 01जी बी 8137 ड्राइवर की लापरवाही के चलते गिंदोला मोड़़ के पास सड़क के बीचों-बीच फस गया। जिससे उक्त नवनिर्मित रोड अमेरा से डोटोपार मोड मे आवागमन घंटो तक बाधित रहा। शाम 4 बजे क्रेन बुलाकर ट्रेलर को खाली किया गया। लेकिन क्रेन चालक ट्रेलर में भरे प्लेटो को खाली करने के दौरान लोहे की प्लेटो (चद्दर) को पुलिया के ऊपर रख दिया जिसका एक सिरा रोड के तरफ निकला हुआ था । रात्रि लगभग 8 बजे एक पुलिस जवान मोटरसाइकल सी जी 11 एम बी 7032 मे सवार ड्युटी से छुटटी मनाने अपने घर से शिवरीनारायण के तरफ जा रहा था जो उक्त स्थान पर दुर्घटना का शिकार हो गया। घटना की जानकारी राहगीरों द्वारा ग्राम पंचायत गिंदोला के सरपंच घनाराम पटेल को दिया गया। घटना स्थल पहुच कर सरपंच द्वारा 108 से सहायता लिया गया एवं लवन चौकी प्रभारी भीम कुमार सोम से संपर्क कर उक्त घटना से अवगत कराया गया जिस पर चौकी प्रभारी द्वारा तत्काल टीम भेजकर गंभीर रूप से घायल पुलिस जवान को 108 की सहायता से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
उक्त हादसे का जिम्मेदार विभाग भी
ग्राम पंचायत गिंदोला के सरपंच द्वारा सड़क निर्माण के दौरान सड़क निर्माण मे कार्यरत कर्मचारियों को बार बार बोला गया था कि गिंदोला और डोटोपार के पास मोड़ है वहा पर चौड़ीकरण की आवश्यकता है। जिस पर कार्यरत मुंशी इंजिनियरों द्वारा आश्वासन ही देते रहे अब सड़क निर्माण भी पूर्ण हो गया लेकिन अब तक गिंदोला डोटोपार चौराहा का चौड़ीकरण नही हो पाया। जो कि आज हादसे का रूप ले लिया है। अधिक मोड़ एवं सकरा होने के कारण उक्त स्थान पर आये दिन घटनाये होता रहता है। सरपंच घनाराम पटेल ने शीघ्र ही गिंदोला डोटोपार चौराहा के पास चौड़ीकरण करने के लिए संबंधित विभाग से मांग की ।