कांसाबेल ब्लॉक के 40 नर्सों को किया गया सम्मानित,अंतरराष्ट्रीय नर्स डे के उपलक्ष्य मेंकोविड नियमों का पूरी तरह से किया गया पालन

कासाबेल। प्रदेश महामंत्री श्री मती आरती सिंह जी जिला कांग्रेस कमेटी के सम्मानित अध्यक्ष सागर यादव जी कोषाध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल जी के मार्गदर्शन में आज कांसाबेल ब्लॉक के 40 नर्सों को सम्मानित किया गया कांसाबेल के उपसरपंच दिनेश राय के सौजन्य से सभी कांसाबेल ब्लॉक के नर्स को सम्मानित किया गया केविट नियमों का पूरी तरह से पालन करते हुए कांसाबेल के उपसरपंच दिनेश राय जी के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव हंसराज अग्रवाल जी श्री अंकित गोयल जी युवा कांग्रेस बटईकेला उपस्थित थे। कांसाबेल ब्लॉक के अंतर्गत बटाई केला बगिया , दोकड़ा एवं कांसाबेल के समस्त नसों को सम्मानित किया गया।
हंसराज अग्रवाल जी ने कहा कोरोना महामारी के इस दौर में चिकित्सीय स्टाफ ने अपना सब कुछ झोंका हुआ है। इनमें नर्स बेहद अहम भूमिका निभा रही हैं। जान पर खेलकर मरीजों का इलाज करने में मदद कर रही हैं। अपने घरों से दूर, परिवार से दूर रहकर भी अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कर रही हैं। आज अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस है। इस दिन इनकी सेवा को याद करना बहुत जरूरी है, क्योंकि बिना नर्सिंग स्टाफ के इस लड़ाई को लड़ना कतई मुमकिन नहीं है। ये चौबीसों घंटे काम कर रही हैं। इनकी सहायता और सेवा के लिए ‘धन्यवाद’ शब्द भी छोटा लग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button