
जशपुर बगीचा/ छत्तीसगढ़ प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष अमीन मेमन के निर्देश पर राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेश सचिव मो. जफिर चिश्ती के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा में फल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। .इस अवसर पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की नीतियों व सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाकर उसे मजबूत करने का संकल्प भी लिया और कहा छत्तीसगढ़ की सरकार हर वर्ग के लिए बेहतर काम कर रही है और आने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार पुरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए हम सब दृढ़ संकल्पित हैं। इस कार्यक्रम में अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव जफीर चिस्ती, भरतजोडो यात्री आशिक कुजूर, नगरपंचायत अध्यक्ष डॉ सी डी बाखला, इमरान हसन भारती, प्रकाश जैन व समस्त कार्यकर्ता उपस्थित है।



