महिला सशक्तिकरण के लिए ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स की जागरुकता राइड: बनाया विश्व कीर्तिमान
धीरज शिवहरे@आपकी आवाज
महिला सशक्तिकरण के लिए विश्व के इतिहास में पहली बार दिव्यांगो द्वारा कारगिल में भारतीय ध्वज फहराया कर विश्व कीर्तिमान बनाया गया
दिल्ली–ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स टीम ने भारत की सबसे ऊँची सुगम्य जागरूकता राइड महिला सशक्तिकरण के लिए “दिल्ली-कारगिल-दिल्ली” 12 दिनों में 2500 कि.मी. की सुगम्य जागरूकता राइड रेट्रोफिटेड से सफलतापूर्वक संपन्न किया।

सुगम्य जागरूकता राइड को श्री श्याम बोहरा एग्जेक्युटिव डायरेक्ट ने झंडा दिखाकर कारगिल रवाना किया गया।
सुगम्य जागरूकता राइड 10 अक्टूबर को दिल्ली (नेशनल वॉर मेमोरियल) से शुरू होकर कारगिल होते हुए दिल्ली में 21 अक्टूबर, 2021 को समाप्त हुई। इस राइड के संयोजक श्री आमीर सिद्दीकी, प्रभारी मिस अर्चना झा, राइड लीडर मिस मोहिनी और प्रबंधक श्री रमेश चंद है। सुगम्य जागरूकता राइड का नेतृत्व मिस शबनम खान द्वारा किया जा रहा है।
ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स के इस असाधारण मिशन में कई संस्था जुड़ी है उनमें से प्रमुख है टोटल ई एजुकेशन, ज़ीउस मोटरसाइकिल गियर, जेएमडी डिवाइन कंसोर्टियम, कैनेर कनेक्टर, सिमटेक टेक्नोलॉजी, वंडर व्हील्स, वन आर्म, डोराई, शिखर और गीतांजलि फाउंडेशन।
इस कीर्तिमान का साक्ष्य थे! मोहिनी, सौम्या, अर्चना, अमीर सिद्दीकी, हेमंत कुमार, गोविंदा, सूरज पीए, पवन कुमार, प्रमोद, अमन धवन, परवेश यादव, गोपीचंद और रहीस।
सुगम्य जागरूकता राइड को सफलतापूर्वक संपन्न करने पर श्री राजकुमार मक्कड़ (दिव्यांगजन आयुक्त – हरियाणा राज्य) द्वारा 21 अक्टूबर, 2021 को पंचकूला के रेड क्रॉस भवन में सभी दिव्यांग राइडर्स को समान्नित किया गया।
सुगम्य जागरूकता राइड का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगो और महिलाओं में व्यक्तित्व और आत्मविश्वास को वृद्धि करना तथा सशक्त बनाना है, दिव्यांगजन सुगम्य जागरूकता राइड के माध्यम से यह दिखाना चाहते हैं कि अगर हौसला हो, तो जिंदगी में कुछ भी नामुमकिन नहीं है।
ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स पिछले 5 सालो से सुगम्य जागरूकता राइड का आयोजन कर रही है और इस कार्य के लिए टीम को मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस, बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इंटरनेशनल और वर्ल्ड बुक ऑफ टैलेंट रिकार्ड्स द्वारा सम्मानित किया जा चूका है।
ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स न केवल राइड के माध्यम से जागरूकता फैलाने का कार्य करती है बल्कि दिव्यांगों को प्रोत्साहित करने में सहायता भी करती है, कोरोना की पहली और दूसरी खतरनाक लहर में भी दिव्यांगों के प्रति महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स के संस्थापक (अमीर सिद्दीकी), सह-संस्थापक (मोहिनी, रमेश चंद और हेमंत कुमार) है।