
रज्जाक अली ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में किया तूफानी दौरा…
कोरबा छत्तीसगढ़ – जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र के करतला जनपद के पूर्व उपाध्यक्ष व सदस्य एवं वर्तमान उपाध्यक्ष पति रज्जाक अली ने विभिन्न गाँवों का दौरा किया जहां पहाडगाँव मे गौरा गौरी पूजा मे शामिल होकर 15,000 रुपये की नगद राशि पूजा के लिए दिए, इसके साथ ही ग्राम ढिटोरि मे नवधा रामायण मे 15,000 वहाँ बुढ़िया पाली ग्राम मे क्रिकेट प्रतियोगिता को 15,000 एवं डांस प्रतियोगिता मे 5000 रुपये की नगद राशि पुरस्कार स्वरुप प्रदान किया गया कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सुहागपूर सरपंच फगनी जोगन कंवर सिंह, मुकुंदपूर सरपंच करम देवी सत्यनारायण कंवर, बुढ़ियापाली सरपंच हेमसिंह कंवर, पहाड़गाँव सरपंच अमरिका भोजराम कंवर,पूर्व जनपद सदस्य संतोष महंत ,पूर्व सरपंच बुढ़िया पाली नरेंद्र कंवर पूर्व सरपंच मुकुंदपूर सहदेव सिंह कंवर।
