
जशपुर जिला अंतर्गत नगर पंचायत बगीचा के सभी व्यापारियों द्वारा गुमास्ता एक्ट के तहत शनिवार को दुकान बंद की जाती है। इसी दौरान आज नगर पंचायत सीएमओ अपने टीम के साथ निरीक्षण करने निकले तो पाया कि कुछ दुकानें खुली है। दुकानदारों को समझाइए देकर गुमास्ता एक्ट का पालन करने हेतु दुकान बंद करने की समझाइश दी गई। नगर पंचायत सीएमओ मुद्रिका तिवारी ने बताया कि उन्हें बगीचा नगर पंचायत ज्वाइन किए हुए कुछ ही दिन हुए हैं पिछले सप्ताह उन्हें जानकारी मिली कि कुछ दुकानदारों के द्वारा शनिवार के दिन भी दुकान खोला जाता है जानकारी मिलने के उपरांत इस शनिवार अपने टीम के साथ भ्रमण करने निकला तो पाया कि कुछ-कुछ दुकान खुली हुई है जिन्हें समझाईश देकर बंद कराया गया है। आगे उन्होंने यह भी बताया कि जो दुकानदार गुमास्ता एक्ट का पालन नहीं करेंगे उनके ऊपर उचित करवाई किया जाएगा इसके जिम्मेदार स्वयं दुकानदार होंगे। इस दौरान नगर पंचायत सीएमओ मुद्रिका तिवारी, मोहन यादव, भरत गुप्ता, मोहित यादव एवं अन्य नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहे।














