
कोविड टीकाकरण कार्यक्रम का निमंत्रण नहीं मिलने को लेकर पत्थलगांव में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष की नाराजगी
जशपुर/पत्थलगांव। स्वास्थ्य विभाग का कोविड टीकाकरण कार्यक्रम का निमंत्रण नहीं मिलने को लेकर पत्थलगांव में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष की नाराजगी का एक वीडियो वायरल हुआ है। पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने शनिवार को सिविल अस्पताल में बीएमओ डॉ जेम्स मिंज को जमकर खरी खोटी सुनाई।
कांग्रेस नेता के इस बर्ताव को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने नाराजगी जाहिर की है। वहीं जब पवन अग्रवाल से उनके इस बर्ताव को लेकर प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई। तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। हालांकि उन्होंने बीएमओ से कहासुनी की बात मानी।
कहा कि इस टीकाकरण कार्यक्रम को केवल फोटोग्राफी तक सीमित नहीं रखना चाहिए। बल्कि इसको लेकर फैली अफवाहों पर भी लोगों को जानकारी दी जानी चाहिए। हालांकि बाद में उन्होंने ही टीकाकरण कार्यक्रम का आगाज कराया।