
मामला जशपुर जिला अंतर्गत विकासखंड बगीचा के ग्रामपंचायत रानपुर का है जहां बुखार और दस्त से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई दोनों सगे भाई बहन थे। कुदमुरा गांव के पतराटोली बस्ती में भीम चौहान के घर में मौत का कहर टूटा है,,वही 3 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल में भर्ती मृतक बच्चों के माता पिता और बड़ी बहन की स्थित में सुधार आई है ।
शुक्रवार की दोपहर भीम चौहान का 9 साल का बेटा सूरज को बुखार आया फिर उसे दस्त शुरू हो गया, थोड़ी देर में 11 साल की बहन सुभद्रा को भी बुखार और दस्त होने लगा। पड़ोसियों की माने तो अचानक दोनों बच्चों की तबियत बिगड़ने से भीमा चौहान उनका झाड़फूंक कराने लगा। इधर तीसरी बेटी सावित्री चौहान को भी बुखार और दस्त लगना शुरू हो गया।
अभी भी ग्रामीण इलाकों में अंधविश्वास इस कदर लोगों के जेहन में हावी है कि घर के पास मितानिन,नर्स होने के बाद भी लोग ऐसे मामलों में झाड़फूंक का सहारा लेते हैं। इस मामले में बगीचा तहसीलदार,स्वास्थ्य विभाग के लोग भी गांव पहुंचे हैं और उन्हें गांववाले बता रहे हैं कि घर में रात भर झाड़फूंक चला है। जब माता-पिता की भी तबियत बिगड़ी तो सभी अस्पताल जाने के लिए निकले। तब तक सूरज और सुभद्रा की तबियत बिगड़ी और रास्ते मे ही उनकी मौत हो गई। अभी मृतक माता-पिता और एक बेटी सावित्री का कुनकुरी के हॉलीक्रॉस अस्पताल में इलाज चल रहा है। बुखार और दस्त से पीड़ित भीम चौहान के भतीजे यज्ञकुमार ने बताया कि गांव में सभी स्वस्थ हैं और हैजा वाली कोई बात नहीं है। यह फूड पॉयजनिंग हो सकता है। वहीं कुनकुरी पुलिस मृत बच्चों का मर्ग कायम करने की तैयारी में है।





गंभीर स्थिति देख गाँव पहुंचे तहदीलदार और स्वास्थ्य विभाग
स्थिति को देखते हुए बड़ी बीमारी का संक्रमण की आशंका से स्वास्थ्य विभाग और बगीचा तहदीलदार अविनाश चौहान गाँव पहुंचकर जायजा लिया फिलहाल गांव में मातम का माहौल है दोनों बच्चे जोकबहला के मिशन स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे खबर सुनने के बाद स्कूल में भी मातम का माहौल है । तहदीलदार अविनाश चौहान ने बताया कि गांव में सिर्फ उनके परिवार में ही उल्टी दस्त का बीमारी है और गांव में ऐसी और कोई बीमारी नहीं है डॉक्टरों की टीम मोनिटरिंग कर रही है ।