चिरायु” से सामान्य होती बच्चों की जिंदगी लक्ष्मी नारायण लहरे

कोसीर । प्रदेश में संचालित चिरायु स्किम समस्त बच्चों के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है। उन पालकों के लिए आसान है ये चिरायु योजना, जिनके बच्चों को खर्चीली व महंगी इलाज की नितांत आवश्यकता है जिसके बिना जीवन सरल नहीं है। गम्भीर बीमारियों का ऑपरेशन या कहें इलाज, भी सरलता व सहजता से इस योजना के तहत होता है।
शासकीय स्कूलों व आंगनबाड़ी में दर्ज 0 से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों की स्क्रीनिंग चिरायु टीम में शामिल डॉक्टर, फार्मासिस्ट, ए. एन.एम. व लैब टेक्नीशियन द्वारा किया जाता है। पूरे सत्र में स्कूलों में जांच 1 बार और आंगनबाड़ी केंद्रों में 2 बार जांच किया जाता है। इसी प्रक्रम में बरमकेला के प्राथमिक स्कूल दमदमा में चिरायु के अधिकारी डॉ. प्रभुदयाल खरे व टीम के द्वारा वर्ष 2015 -16 में जांच किया गया था जहां पलक पटेल नाम की बच्ची जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित मिली थी जिसे ऑपरेशन हेतु रिफर किया गया था। हर बार स्कूल विजिट के दौरान भी शिक्षक श्री गुरुवचन सिंह जी भी पैरेंट्स को बुलाकर समझाया करते थे साथ ही साथ हमारे स्वास्थ्य विभाग के आर.एच.ओ. मनटोरा अनन्त, व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुजाता पंडा भी सलाह मशवरा दिया करते थे। इतने लंबे अरसे बाद तक हमने इनसे सम्पर्क करते रहा कि ऑपरेशन या इलाज करवा लो , ऑपरेटेड बच्चों का उदाहरण भी दिया कि ये बच्चे – सूरज डनसेना ,(तरेकेला) सपना बरिहा (गौरडीह), मंजुलता साहू ( डूमरपाली), यश निषाद (कमरीद) आदि भी सकुशल अपनी सामान्य बच्चों की तरह जिंदगी जी रहे हैं।
बहुत सोचने समझने के बाद इनकी माँ तो मान गयी पर पिता दयानिधि मानने को तैयार ही नहीं। बहुत मनाने के बाद अन्ततः 13 अगस्त 21 को मेडिकल कॉलेज रायपुर चिरायु के अधिकारी डॉ.प्रभुदयाल खरे द्वारा स्वयं ले जाया गया जहां ईको, एक्स रे और अन्य जांच किया ततपश्चत ऑपरेशन की हिदायत दी गयी। फिर भी 3 माह बीत जाने के उपरांत भी ये आज – कल करते रहे। अंततः 29 ऑक्टोबर 21 को सत्य साईं अस्पताल नया रायपुर ऑपरेशन हेतू पहुंचे फिर विभिन्न प्रकार के जांच के बाद शरीर को ऑपरेशन लायक बनाया गया और 11 ओक्टोबर 21 को सफलतापूर्वक निःशुल्क ऑपरेशन सत्य साईं के डॉक्टरों द्वारा किया गया। इसके बाद 16 ओक्टोबर21 को डिस्चार्ज कर दिया गया। अब पलक पटेल अपने आप को पहले से स्वस्थ महसूस कर रही है।
इन ऑपरेशन तक के सारे कार्यों में उनकी माता- सेवकान्ति पटेल, दीदी – पिंकी पटेल का अहम रोल रहा है।
बी.एम.ओ.डॉ. पाणिग्रही, बी.पी.एम. इजारदार जी, जिला नोडल अधिकारी डॉ.योगेश पटेल , चिरायु के कर्मचारी – प्रवीण पाणिग्रही, कविता नायक, डॉ.सिंह, डॉ.नीतू का सहयोग भी अभिनन्दनीय, अनुकरणीय है।
“चिरायु” में ऐसे ही जमीनी स्तर पर काम किया जाता है जिससे लाभांवित हितग्राहियों के चेहरे पर मुश्कान देखने को मिलते हैं। इन सफल कार्यों के बाद हमें भी आत्मिक खुशी मिलती है।
इस महत्वपूर्ण कार्य में मानसिक व सामाजिक सहयोग सोसियल ऐक्टिविस्ट नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन जिला उपाध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल और साथ ही ऑपरेशन हेतु स्वच्छिक रक्तदान करने वाले श्री नारायण दीप का सहयोग रहा,
जन जान की रक्षा करने में तत्पर रहते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button