
पैसा नहीं मिलने पर अपनी वृद्ध माॅं की टांगी से मारकर हत्या करने का आरोपी पुत्र जशपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा……. भेजा गया जेल……
⏺️ मृतिका वृद्ध महिला की मृत्यू ईलाज के दौरान मेडिकल काॅलेज अंबिकापुर में हो गई थी,
⏺️ थाना सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्र के ग्राम महुआटोली, तुरीलोदाम का मामला,
⏺️ मामले में आरोपी के विरुद्ध थाना जशपुर में बीएनएस की धारा 103(1) के तहत् अपराध पंजीबद्ध,
⏺️ नाम आरोपी- बंधन उर्फ मुन्ना प्रसाद यादव उम्र 55 साल निवासी महुआटोली तुरीलोदाम थाना जशपुर।
——00——
➡️मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 20.03.2025 को पुलिस सहायता केन्द्र मेडिकल कालेज अंबिकापुर से मर्ग डायरी प्राप्त होने पर थाना जशपुर में धारा 194 बी.एन.एस.एस. कायम कर जाॅंच किया गया।
➡️जाॅंच में पाया गया कि मृतिका मानमाईत बाई उम्र लगभग 70 साल दिनांक 19.03.2025 को ग्राहक सेवा केन्द्र पतराटोली से पैसा निकालकर घर में आई, घर में आने पर उसके पुत्र बंधन उर्फ मुन्ना प्रसाद यादव द्वारा पैसा मांगने पर नहीं देने से लड़ाई-झगड़ा कर विवाद करने लगा, इसी दौरान आवेश में आकर बंधन उर्फ मुन्ना प्रसाद यादव ने अपने घर में रखे टांगी से मानमाईत बाई के कान एवं सिर में मारपीट कर चोंट पहुंचाया। परिजनों द्वारा गंभीर अवस्था में मानमाईत बाई को ईलाज हेतु जिला अस्पताल जशपुर ले जाया गया, तत्पष्चात् रिफर करने पर मेडिकल कालेज अंबिकापुर में ईलाज कराया जा रहा था, ईलाज के दौरान दिनांक 20.03.2025 को मानमाईत बाई की मृत्यू हो गई। पी.एम. रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यू हत्यात्मक होना लेख किया गया है।
➡️पुलिस द्वारा प्रकरण के संदेही आरोपी बंधन उर्फ मुन्ना प्रसाद यादव को मुखबीर सूचना पर उसके निवास से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया है एवं उसके मेमोरंडम कथन से घटना में प्रयुक्त खून लगा टांगी को जप्त किया गया है। आरोपी बंधन उर्फ मुन्ना प्रसाद यादव उम्र 55 साल निवासी महुआटोली तुरीलोदाम के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 28.03.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
➡️प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक आशीष तिवारी, आर. 350 हेमंत कुजूर, आर. 34 राजीव लकड़ा, आर. विनोद तिर्की, आर. शोभनाथ सिंह की भूमिका रही है।