
घिरघोल धाराशिव खैरा में गुरुघासीदास की जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे पूर्व विधानसभा गौरीशंकर अग्रवाल
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम घिरघोल धाराशिव एवं खैरा के प्रतिनिधियों ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर अग्रवाल से सौजन्य मुलाकात कर आयोजित बाबा गुरु घासीदास की जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रित किए। जिस पर श्री अग्रवाल ने सहर्ष उनका आमंत्रण स्वीकार कर बाबा की जयंती कार्यक्रम में आने हेतु अपनी सहमति दी। आज के इस अवसर पर ग्राम धाराशिव से लवन भाजपा मंडल के प्रभारी डॉक्टर दौलत राम वर्मा, सरपंच बंसी लाल चेलक समिति के सदस्य लकेश बघेल, कमलेश चेलक, भोगी टंडन जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मोनू साहू राजकुमार बंजारे वीरू भास्कर सलीम गायकवाड लेखराम गायकवाड ग्राम घिरघोल से विजय चेलक हेमकुमार साहू रमेश टंडन, अश्वनी बंजारे पंचराम नवरंगे अमित मांडले शिव कुमार बंजारे भागचंद बंजारे कृष्णा भारती बबलू यादव आदि उपस्थित रहे।