प्रदेश सरकार के संरक्षण में हो रही है खाद की कालाबाजारी—

पखांजूर से बिप्लब कुंडू–13.7.22
प्रदेश सरकार के संरक्षण में हो रही है खाद की कालाबाजारी—
पखांजूर—
अंतागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता राधेलाल नाग ने कहा कि प्रदेश में खाद की आपूर्ति होने के बावजूद भी किसानों को खाद के लिए सोसायटियों का बार – बार चक्कर लगाना पड़ रहा है । खेती के वक्त किसानों को खाद की कमी से जूझना पड़ रहा है । सहकारी सोसायटियों में खाद नहीं मिलने के कारण किसानों को मजबूरन बाजार से अधिक दर पर खाद को खरीदना पड़ रहा है । उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार को किसानों के हितों की जरा भी चिंता नहीं है । अपनी हर नाकामियों का ठीकरा प्रदेश की कांग्रेस सरकार हमेशा केंद्र सरकार के ऊपर ही मढ़ती है । प्रदेश में खाद की कमी प्रदेश सरकार की असंवेदनशील नीतियों की वजह से हो रही है । प्रदेश में लगातार खाद की कालाबाजारी हो रही है और इसे रोकने में प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरी तरह से विफल है।राधेलाल नाग ने कहा कि जब बाजार में अधिक मात्रा में खाद की उपलब्धता है तो प्रदेश सहकारी सोसायटियों में खाद की कमी क्यों हो रही है ? उन्होंने कहा कि खाद ना मिलने की वजह से प्रदेश के किसान अधिक दाम पर खाद को खरीद रहे हैं जिसका फायदा खाद की कालाबाजारी करने वालों को हो रहा है ।