होली मिलन समारोह पंडरापाठ पहुंचे जशपुर विधायक विनय भगत, भजन कीर्तन मंडलीयों साथ रंग गुलाल के साथ खूब झूमे विधायक और दे दी भजन टीम के लिए 1 लाख 10 हजार की सौगात….पढ़िए पूरी खबर

जशपुरनगर:-
जशपुर विधायक पहुंचे होली मिलन समारोह में इस अवसर पर होली गीत गाकर भजन कीर्तन में डूबे विधायक विनय भगत अपने समर्थकों और ग्रामीणों के साथ खूब थिरके और एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की बता दे यह पहला मौका है जब कोई विधायक इस तरह से ग्रामीणों के बीच जाकर होली मिलन समारोह के तौर पर ग्रामीणों के साथ रंग गुलाल में डूबे और उनके साथ भजन कीर्तन का भी आनंद उठाये। बता दें होली के दूसरे दिन जशपुर विधायक पंडरा पाठ पहुंचे जहां होली मिलन समारोह का आयोजन था इस अवसर पर पाठ क्षेत्र के 5 जगह के भजन कीर्तन मंडली भी विशेष रूप से मौजूद थे जिसमें गायबुड़ा, तुर्रा डीपा, खैरा पाठ, पोसकट, और मुढ़ी इन जगहों के मंडलियों के बीच जशपुर विधायक भी मंजीरा बजाते हुए खूब तिरके और लोगों को भी होली गीत में खूब मनोरंजन कराया। जशपुर विधायक के साथ जिला महामंत्री जिला कांग्रेस संजीव भगत, ब्लाक अध्यक्ष जशपुर सूरज चौरसिया, मंगल पांडे, और स्थानीय जनप्रतिनिधि में क्षेत्रीय बीडीसी विपिन सिंह, गायबुड़ा बीडीसी श्रीमती पार्वती यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि और सैकड़ों ग्रामीण जन मौजूद रहे। इस दौरान जशपुर विधायक श्री विनय भगत ने पांचों भजन कीर्तन मंडलियों को 20-20 हजार रुपये 1 लाख रुपये देने की घोषणा की। साथ ही त्वरित प्रोत्साहन के रूप में 2 -2 हजार रुपये 10 हजार रुपये प्रदाय किया। यूं ही विधायक जशपुर क्षेत्र के सबसे विश्वसनीय नेता नही बने यही सब इनकी लोकप्रियता को और आगे लेकर जा रही है हर वर्ग के साथ घुल मिल जाते हैं और लोगों की बात भी तत्काल सुनते हैं यही इनका एक अलग पहचान बनती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button