मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जिले के 3974 हितग्राहियो को 99 लाख बेरोजगारी भत्ता की राशि दिया

मुख्यमंत्री ने  चयनितों को आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारियों की नियुक्ति पत्र सौंपा

सारंगढ़ बिलाईगढ़, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी स्थित निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा आयोजित बेरोजगारी भत्ता योजना के राशि अंतरण कार्य एवं आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारियों की नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के हितग्राहीगण भी वीसी माध्यम से लाइव जुड़े। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव श्री आलोक शुक्ला, संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण श्री अवनीश कुमार शरण सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यगीत ‘अरपा पैरी के धार’ से हुई। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बटन दबाकर हितग्राहियों के खाते में बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत माह अगस्त 2023 में 34 करोड़ 55 लाख 65 हजार रूपए की राशि अंतरण किए। इस योजना अंतर्गत अब तक 146 करोड़ 98 लाख 95 हजार रूपए की राशि अंतरित की जा चुकी है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में 3974 हितग्राहियों को 99 लाख 35 हजार रूपए की राशि अंतरित की गई। मुख्यमंत्री ने बालोद, धमतरी, बिलासपुर, जशपुर, कोंडागांव और सरगुजा के हितग्राहियों से लाइव कार्यक्रम में सीधे बात की।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सभी हितग्रहियों को बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि यह योजना हितग्राहियों को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए लागू की गई। माता-पिता परिवार के आवश्यक खर्च में कटौती कर बच्चों को पढ़ाते हैं। पढ़ाने के बाद कोइ रोजगार, व्यापार, नौकरी नहीं मिल पाता। ऐसी स्थिति में माता-पिता से आवश्यक कापी-किताब, पॉकेट खर्च आदि के लिए पैसे मांगने निर्मित होती है, तब बेरोजगारी भत्ता की राशि उनके लिए मदद का कार्य करती है। राज्य सरकार प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से जिले के औद्योगिक, व्यापारिक संस्थानों में युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा रही है। उप-मुख्यमंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि यह संपूर्ण खुशी का विषय है। हर महीने यह बेरोजगारी भत्ता राशि बढ़ती चली जा रही है। आज प्रशिक्षण अधिकारियों की नियुक्ति पत्र मिल रही है, उनको बधाई एवं शुभकामनाएं।
कलेक्टोरेट सारंगढ़ में मुख्य अतिथि नगरपालिका सारंगढ़ के उपाध्यक्ष रामनाथ सिदार और जनपद पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रकुमार नेताम, नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान द्वारा जिले के निवासी अंनतराम और भूपेन्द्र कुमार पटेल को आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी का नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर सहायक संचालक कौशल विकास पुरूषोत्तम स्वर्णकार, नगरपालिका सारंगढ़ के बेरोजगारी भत्ता शाखा के रोशन यादव सहित हितग्राहीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button