
किरंदुल: नगर की जनता पिछले कुछ दिनों से बिजली विभाग की निष्क्रियता की वजह से काफी परेशान है। रोजाना घंटो बिजली की आपूर्ति बंद रहती है। जिसके कारण गर्मी में लोगों का हाल बेहाल है। विद्युत विभाग का नियम सा बन गया है रोज रात में बिजली गुल होना। जिसके कारण लोगों को भारी गर्मी में आधी रात को बाहर निकाल कर बिजली आने का इंतजार करना पड़ता है। शिकायत करने के बाद भी तत्काल सक्रियता से कार्य नहीं किया जाता है।संबंधित अधिकारी से शिकायत करने पर स्टाफ की कमी का रोना रोया जाता है। अभी बरसात सर पर है पर विद्युत विभाग कोई तैयारी दिख नही रही है। इनके रवैये से ऐसा प्रतीत होता है कि बरसात का पूरा मौसम बिजली के आँख मिचौली के साथ ही गुजारना पड़ेगा।