सीएम भूपेश बघेल की सभा में मची अफरा-तफरी, इलेक्ट्रिक वायर से निकलने लगा धुंआ

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) की सभा में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब इलेक्ट्रिक वायर में विस्फोट हो गया. विस्फोट होने के बाद वायर से धुआं निकलने लगा. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले के एक दिवसीय दौरे पर थे और करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन कर रहे थे.

मुख्यमंत्री की सभा में अफरा-तफरी

गंजमंडी में लोकार्पण और भूमि पूजन के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आम जनता को मंच से संबोधित करने लगे. सामने बैठे लोगों में अचानक अफरा-तफरी मच गई. इलेक्ट्रिक वायर में विस्फोट का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने अफरा-तफरी देखकर संबोधन रोक दिया. बघेल समेत मंच पर बैठे सारे मंत्री खड़े हो गए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्थिति संभालने को निर्देशित किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button