भाजपाईयो ने चार राज्यों की जीत का मनाया जश्न 

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
भाजपा ने गुरूवार को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में चार राज्योे की जीत पर पूरे देश सहित लवन में भी भाजपाइयो ने जीत का जश्न उत्साह पूर्वक मनाया। भाजपाईयो में जीत का उमंग देखने को मिला। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश सहित पंजाब, उत्तराखंड, गोवा तथा मणीपुर के इन विधानसभा चुनावों में एक बार फिर भाजपा को जबरदस्त सफलता मिली है। भाजपा इन पांच राज्यो में से सिर्फ पंजाब को छोडकर चार राज्यो में अपना जीत का परचम लहराया है। जिसमें सबसे बड़ी जीत भाजपा को उत्तर प्रदेश से मिली है। लोगों की नजर सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के चुनाव पर लगी हुई थी। गुरूवार को जैसे ही मतो की गिनती शुरू हुई भाजपा के बढ़त लेते ही भाजपाईयो ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिये थे। प्रारंभिक रूझानों में लोगो को स्पष्ट होने लगा कि भाजपा एक बार फिर अपनी जीत का डंका इन राज्यो में पीटने वाली है, और देर शांम होते ही सब कुछ साफ हो गया। जिसके बाद लवन के भाजपाईयो ने इस ऐतिहासिक जीत पर विजय जुलूस निकालकर जश्न मनाया। भाजपा ने लवन नगर में विजय रैली निकाली। भाजपा ने जीत का नारा लगाया और लोगों को मिठाई बांटी। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष विजय यादव, नगर अध्यक्ष मीना बार्वे, उपाध्यक्ष रामकुमार साहू, पारस ताम्रकार, प्रशांत यादव, अनुपम बाजपेयी, रामलाल कुर्रे, गायेश्वर साहू, सर्वेन्द साहू, भावेश तिवारी, पकज, दुर्गेेश बाजपेयी, पंकज अग्रवाल, रमैया यादव, रमन साहू, शिवा धीवर, ईश्वरी वर्मा, मुकेश यदु, बिहारी बार्वे, नरेन्द्र साहू, सुनील कुमार टोन्डरे, पे्रमलाल कैवत्र्य, गब्बर कुर्रे, भोला प्रजापति, पारस वर्मा, रोहित साहू, उपेन्द्र पैकरा, कुलेश्वर पैकरा, सुखनंदन धीवर, एसकुमार धीवर, राकेश विश्वकर्ता, परदेशी निषाद, चन्द्रविजय पटेल, नरेन्द्र, बिसाहू कैवत्र्य, नीकुराम पटेल, बुढेश्वर पैकरा, मंजू लाल साहू, कृष्ण कुमार, नीरज यादव, कामता दास, दयाराम पटेल, दुवास पटेल, प्रहलाद निषाद, रामरतन कैवत्र्य, कल्याण  सागर, सुनाराम साहू, संजय केशव वर्मा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button