
10 हजार रुपये की अनुदान राशि भेंट की, साथ ही19 लाख रुपये के सी.सी.रोड निमार्ण करने की घोषणा
कोरबा छत्तीसगढ़। कोरबा जनपद पंचायत अर्तंगत आने वाला ग्राम पंचायत बंदरकोना में दो दिवसीय बाबा गुरु घासीदास जी जयंती समारोह क्रार्यक्रम का आयोजन रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में करतला जनपद के पूर्व उपाध्यक्ष व सदस्य वर्तमान जनपद उपाध्यक्ष पति रज्जाक अली के मुख्य अतिथि मे कार्यक्रम आयोजित किया गया। रज्जाक अली ने पहुंच कर बाबा जी तैल चित्र जैतखाम पुजा अर्चना किया। पूर्व जनपद उपाध्यक्ष व सदस्य रजाक अली ने लोगो को संबोधित करते हुए बताया की बाबा गुरु घासीदास ने समाज के लोगों को प्रेम और मानवता का संदेश दिया। … पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में गुरु घासीदास की जयंती 18 दिसंबर से एक माह तक बड़े उत्सव के रूप में पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई जाती है। प्रेरणा बाबा गुरु घासीदास की जयंती से हमें पूजा करने की प्रेरणा मिलती है और पूजा से सद्विचार तथा एकाग्रता बढ़ती है।गुरु घासीदास का जन्म ऐसे समय हुआ जब समाज में छुआछूत, ऊंचनीच, झूठ-कपट का बोलबाला था, बाबा ने ऐसे समय में समाज में समाज को एकता, भाईचारे तथा समरसता का संदेश दिया।
➡️इस अवसर पर रज्जाक अली ने सामाज को 10 हजार रुपये की अनुदान राशि भेंट की, साथ ही19 लाख रुपये के सी.सी.रोड निमार्ण करने की घोषणा भी की,मौके पर कोरबा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजित दास मंहत व समाज के लोग भारी संख्या में मौजूद उपस्थित रहे।




