
बलौदाबाजार
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
केन्द्र की सरकार ने लोगो को राहत देते हुए गत दिवस पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क घटा दिया है। पेट्रोल में 9.5 रूपये प्रति लीटर और डीजल 7 रूपये प्रति लीटर सस्ता मिल रहा है। इसके साथ केन्द्र सरकार ने उज्जवला योजना के गैस सिलेण्डर के दाम को 200 रूपये कम किया है। इसका युवा मोर्चा मण्डल के कार्यकर्ताओ ने पेट्रोल-डीजल पर वैट टैक्स कम करने पर लवन के स्थानीय पेट्रोल पम्प में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार जताया है। साथ ही उपभोक्ताओं का मुंह मीठा कराया गया एवं छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार से पेट्रोल में 10 रूपये एवं डीजल में 5 रूपये कम करने की मांग भाजयुमो लवन के द्वारा किया गया है। इस मौके पर जिला महामंत्री प्रशांत यादव ने कहा कि पेट्रोल-डीजल का वैट टैक्स कम करने से जनता को काफी राहत मिला है। उन्होने कहा कि जिस समय पूरी दुनिया में रूस-यूक्रेन युद्व के कारण उर्जा की कीमत उच्च स्तर पर है। ऐसे समय में मोदी सरकार के द्वारा तेल की कीमतो में कटौती करना, हिम्मत वाला निर्णय है। उन्होने उज्जवला योजना के गैस सिलेण्डर में 200 रूपये की कमी को सराहनीय बताते हुए कहा कि इससे माताओ-बहनो को बड़ी राहत मिलेगी। उक्त कार्यकम में मण्डल अध्यक्ष विजय यादव, जिला महामंत्री प्रशांत यादव, अनुपम बाजपेयी, रामलाल कुर्रे, नारायण साहू, भावेश तिवारी, सर्वेन्द्र साहू, सुनील टोंडरे, रवि घृतलहरे, महेन्द्र साहू, मिथलेश बांधे, ओंकार घृतलहरे, जागेश्वर घृतलहरे, राजा मेहरा, झुमूक रात्रे, चंद्र उदय नारंगे, हेमेन्द्र धिरहे, कृष्ण कुमार, तारक, दयाल एवं अनेक याुवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।












