
चोरी की बाइक बेचने ढूंढ रहे थे ग्राहक, पुलिस ने तीन चोरो को किया गिरफ्तार
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
लवन मुख्य मार्ग के पास मेन रोड पर 3 युवक काफी कम दाम में बाइक बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। सूचना पर लवन पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवको को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो बाइक चोरी की निकली। पुलिस ने तीनों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हे जेल दाखिल कर दिया है।
चौकी प्रभारी भीम कुमार सोम ने बताया कि रवि देवार पिता गोटेन देवार उम्र 19 वर्ष वार्ड क्र. 1 देवार पारा कसडोल, आशि देवार पिता राजकुमार देवार उम्र 20 वर्ष साकिन वार्ड 1 देवार पारा कसडोल, कृष्णा देवार पिता कानतु देवार उम्र 18 वर्ष साकिन सुहेला के द्वारा लवन मुख्य मार्ग के पास तीनो आरोपी मोटर सायकल लेकर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। संदिग्ध लगने पर लोगों ने इसकी जानकारी चौकी को दिए। चौकी को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर तीनों व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगे और मोटर सायकल का दस्तावेज पेश करने के लिए बोलने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए। उक्त आरोपियों से मोटर साइकिल हंक क्रमांक सीजी 12 एबी 2610 को चोरी की अंदेशा पर कब्जे में लेकर आरोपीगण को कड़ाई से पुछताछ करने पर कोई कागजात नहीं देने एवं पाना पेंचिस को कब्जे से बरामद कर आरोपीगण के विरूद्व धारा 41 (1+4) जाफौ 379 भादवी कायम कर आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।
चोरी की घटना व आरोपियों के पकड़े जाने के बाद लवन नगर के लोगों ने कहा कि नगर व आसपास के क्षेत्रों में लगातार दोपहिया वाहनों की चोरी हो रही है। पुलिस बाइक गिरोह को पकडने के लिए हर कोशिश कर रही है पर सफलता नही मिल रही है। नगरवासियों ने रात्रि कालीन में गश्त लगाने की मांग चौकी प्रभारी को किए है। रात्रि गश्त होने पर ही चोरों को पकड़ा जा सकता है। साथ ही चोरी की घटनाओं पर भी अंकूश लगेगा। अभी हाल ही में मरदा रोड, कोरदा रोड और बलदाऊ रत्नाकर के घर के पास से बाइक की चोरी हुई है। इसके अलावा अन्य स्थानो पर भी चोरी की घटनाएं सुनने को मिल रही है, जो चिन्ता का विषय है, लोगो ने कहा कि जल्द ही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगना चाहिए। और चोेरो को पकड़कर कड़ाई से कार्रवाई की जानी चाहिए।