मुख्यमंत्री की महत्वी गोठान योजना में भी भ्रष्टाचार के मामले सामने आने लगे है।

पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–17.3.22

पखांजूर।
मुख्यमंत्री की महत्वी गोठान योजना में भी भ्रष्टाचार के मामले सामने आने लगे है। गोठान समिती को शासन की ओर से प्रति माह मिल रही दस हजार की राशि का उपयोग गोठान के लिए न कर समिती अध्यक्ष द्वारा निजी उपयोग किया गया। मामले का खुलासा तब हुआ जब अधिकारियों ने इस गोठान का निरिक्षण किया और इस दौरान ही गोठान में फैली अव्यवस्था देख जानकारी ली गई साथ ही कुछ गोठान समिती के सदस्यों ने भी गोठान निरिक्षण में पहुंचे अधिकारियों से इसकी शिकायत की तो मामले की जांच की गई जिसमें गोठान समिती अध्यक्ष और पंचायत सचिव द्वारा 1.71 लाख राशि के आहरण का मामला प्रकाश में आया राशि आहरण कर इसका गोठान में कोई उपयोग नहीं किया गया है।
मुख्यमंत्री की महत्वी गोठान योजना में भी भ्रष्टाचार के मामले सामने आने लगे है। विकासखंड कोयलीबेड़ा के ग्राम कुरेनार स्थ्ति गोठान में गोठान अध्यक्ष तथा पंचायत सचित द्वारा गोठान के रखरखाब व अन्य सुविधाओं के लिए आई राशि में भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आया है जिसके बाद प्रथम दृष्टय पंचायत सचिव धनेश्वर जुरीर् को दोषी मानते हुए उसे कायार्लय में अटैच कर दिया गया है। विकासखंड कोयलीबेड़ा के सीईओ आशीष डे ने ग्राम पंचायत कुरेनार का औचक निरिक्षण किया तो गोठान में भारी अव्यवस्था मिली कई माह से गोठान में गोबर खरीदी नहीं हो रही थी और न ही गोठान में पानी की व्यवस्था थी और न ही शौचालय बनाया गया था गोठान की अव्यवस्था देख अधिकारी ने आस पास के ग्रामीणों से भी जानकारी ली इस दौरान ही गोठान समिती के सदस्यों ने गोठान के लिए आ रही राशि में भ्रष्टाचार का आरोप लगा मौखिक शिकायत की। इनकी शिकायत पर जांच कराई गई। जांच हेतू पंचायत निरिक्षक बीआर नायक, कायर्क्रम अधिकारी आनंद दुग्गा तथा गोठान के नोडल अधिकारी आरके पटेल ने जांच की तो पाया की माह दिसंबर में गोठान समिती के अध्यक्ष मनोज बढ़ाई और पंचायत सचिव धनेश्वर जुरीर् द्वारा गोठान के रखरखाव के लिए आई 1.71 लाख की राशि का आहरण किया गया है पर इस राशि से कोई काम नहीं कराया गया। जिस प्रस्ताव से इस राशि का आहरण किया गया उस प्रस्ताव में भी काम का कोई उल्लेख नहीं है। इस सबंध में सचिव ने पूरी राशि आहरण कर अध्यक्ष को देने का बात बताई। अध्यक्ष को इस राशि के उपयोग के सबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है साथ ही सचिव को जनपद कायार्लय में अटैच कर दिया गया है। इस सबंध में सीईओ कोयलीबेड़ा आशीष डे ने बताया की कुरेनार गोठान में बड़ी राशि आहरण कर इसका उपयोग कहां किया गया है इस सबंध में जांच की जा रही है वतर्मान में प्रथम दृष्टय सचिव को दोषी मानते हुए जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा में अटैच कर दिया गया है। अध्यक्ष को भी नोटीस जारी कर जबाब मांगा जा रहा है राशि का कोई उपयोग नहीं किया गया होगा तो इसकी बसूली की कायर्वाही की जाऐगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button