
आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बुनगा विकास खंड पुसौर जिला रायगढ़ में डॉक्टर अजय नायक आर्युवेद चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया सभी मतदाताओं से अपील किया गया और बताया गया की प्रत्येक व्यक्ति अवश्य मतदान करें अपने अपने मत अधिकार का सदुपयोग करे एवम बेहतर राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनें उक्त कार्यक्रम के पश्चात् सप्ताहिक आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया जिसमे 102 लोगों का उपचार कर औषधि प्रदान किया गया 30 वर्ष से अधिक के लोगों को बीपी जांच किया गया आए हुऐ लोगों को दिनचर्या ऋतुचर्य रात्रिचर्या आहार विहार नियमित योगाभ्यास के बारे में जानकारी देकर जागरुक किया गया रक्ताल्पता मधुमेह से बचाव हाई बीपी से बचाव स्वस्थ्य जीवनशैली बात रोग जरा रोग योगासन के पंपलेट वितरण किया गया रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए गुदुच्यादि काढ़ा पिलाया गया वृद्धजनों के लिए हर गुरुवार को सियान जतन क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से हेमशंकर श्रीवास,भोज मालाकार फार्मासिस्ट, राजेश साव, असीम मिश्रा, अंशु मिश्रा, धर्मेन्द्र साव, अश्विनी होता, अरविंद होता, रामदयाल पांडेय, विजय रजक लोकनाथ मैत्री, रजनी होता, एम कुमारी, खिरमती श्रीवास ग्रहण मैत्री सहित इत्यादि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे