भेंट मुलाकात कार्यक्रम अंतर्गत मुख्यमंत्री पहुंचे बगीचा….. पढ़िए पूरी खबर क्या-क्या मिली बगीचा को सौगात में –

भेंट-मुलाकात – जशपुर बगीचा 26-06-2022

भेंट मुलाकात कार्यक्रम अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का जशपुर जिले के नगर पंचायत बगीचा में आगमन हुआ, मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से डीएवी स्कूल खेल ग्राउंड में उतरे उसके बाद वहां से सर्वेश्वरी आश्रम पहुंचे वहां मुख्यमंत्री ने बाबा अवधूत भगवान राम के प्रथम शिष्य तपसी राम के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर मां काली की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की तरक्की और प्रदेशवासियों की खुशहाली की प्रार्थना की। उसके पश्चात हाईस्कूल मैदान में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे जहां कई गांवों के लोग बड़ी संख्या में मौजूद हैं।

जब मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, दवाइयों आदि व्यवस्था की जानकारी तो भेंट मुलाकात कार्यक्रम में उपस्थित कवई ग्राम के ठउर राम ने कहा कि शनिवार को बाजार लगता है, डॉक्टर आते हैं, और बेहतइलाज करते हैं। इलाज का कोई पैसा नहीं लेते।

भेंट-मुलाकात के दौरान कवई गांव के किसान ने मुख्यमंत्री को राशन कम मिलने की समस्या से अवगत कराया, जिस पर मुख्यमंत्री ने फूड इंस्पेक्टर और एसडीएम को जाँच कराने के निर्देश दिए हैं।

सरधापाट के अर्जुन यादव ने मुख्यमंत्री से कहा कि सहकारी बैंक से 30 हजार का लोन माफ हुआ। शासकीय राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत सभी किश्तें मिल गई है।

दुर्गापारा के किसान अभिषेक गुप्ता ने कहा कि मेरा 80 हजार का कर्ज माफ हुआ है।104 क्विंटल धान बेचा, जिसके पैसे समय से मिल गए।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राशन कार्ड की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड से लिंक कर सभी के राशन कार्ड बने हैं।

मुख्यमंत्री ने भेंट- मुलाकात के दौरान कलेक्टर को बगीचा बैंक प्रबंधक से ऋण माफ़ी की राशि की जानकारी लेने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री की घोषणा

प्रदेश के विशेष पिछड़ी जनजातियों के शिक्षित युवाओं को योग्यतानुसार तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पदों पर सरकारी नौकरी दी जाएगी। देवगुड़ी जीर्णोद्धार के लिए 05 लाख स्वीकृत, बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का 100 बिस्तर अस्पताल में होगा उन्नयन, बगीचा में होगा गौरवपथ निर्माण, बगीचा में बैडमिंटन कोर्ट, बगीचा में खुलेगा पालीटेक्निक कालेज, कैलाशगुफा,खुड़िया रानी को किया जाएगा पर्यटन केंद्र के रूप में विकास साथ ही दोनों जगह पर पक्की सड़क का किया जाएगा निर्माण, सर्व समाज को भवन निर्माण हेतु 2500000 रुपए, बगीचा में दी जायेगी एम्बुलेंस की सुविधा, जशपुर एवं कुनकुरी की तरह बगीचा में भी होगा आत्मानंद स्कूल का उन्नयन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button