10वीं पास युवाओं के लिए भारतीय सेना में बिना परीक्षा नौकरी पाने का मौका, जल्द करे आवेदन

भारतीय सेना में नौकरी करने का सपना देख रहे कैंडिडेट्स के लिए नए वर्ष में बेहतरीन मौका है. इसके लिए भारतीय सेना सोल्जर टेक्निशियन, सोल्जर टेक्निशियन (एविएशन), सोल्जर (जनरल ड्यूटी), सोल्जर ट्रेड्समैन (शेफ एंड स्टीवर्ड्स) कैटेगरी, एक्वाटिक्स  (तैराकी/डाइविंग) तथा वॉलीबॉल में मेधावी स्पोर्ट्सपर्सन (ओपन कैटेगरी) के लिए भर्ती रैली आयोजित करेगी. इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स जो इस रैली में सम्मिलित होना चाहते हैं, वे इंडियन आर्मी के ऑफिशियल पोर्टल joinindianarmy.nic.in पर जाकर जानकारी ले सकते हैं. इसके अतिरिक्त कैंडिडेट्स सीधे इस लिंक http://joinindianarmy.nic.in/Index.htm पर क्लिक करके भी इससे जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं. 

महत्वपूर्ण तिथि:-
रैली की तिथि- 17 जनवरी 2022

शैक्षणिक योग्यता:- 
कैंडिडेट्स को हर विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 10वीं पास होना चाहिए.

आयु सीमा:-
कैंडिडेट्स की आयु 17 वर्ष छह महीनें से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

Indian Army Recruitment 2022 Rally के लिए स्थान:-
सेना के विज्ञप्ति के मुताबिक कैंडिडेट्स को कोटेश्वर द्वार, 4 प्रशिक्षण बटालियन, 1 ईएमई केंद्र, सिकंदराबाद में 17 जनवरी, 2022 को प्रातः 6 बजे रिपोर्ट करना होगा. इसके अतिरिक्त कैंडिडेट्स अधिक जानकारी के लिए मुख्यालय 1 ईएमई केंद्र, बोलाराम, सिकंदराबाद-500010 तथा 1 ईएमई केंद्र ई-मेल पते awwaleagle@gmail.com तथा www.joinindanarmy@nic.in पोर्टल पर संपर्क कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button