
Raigarh News : डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कुंजारा ललूंगा में मनाया गया डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 133 वी जयंती
Raigarh News : आज दिनांक 15/04/2024 को डीएवी मुख्य्मंत्री पब्लिक स्कूल कुंजारा लैलूंगा में डॉ भीमरावअंबेडकर जी की जयंती पर स्पेशल एसेंबली का आयोजन किया गया।इस अवसर पर प्रिप्राइमरी सेक्शन के बच्चों द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर एवम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमे बच्चों ने कविता भी कही। जिसके तत्पाशत बाबा साहेब जी की जीवनी पर मिडिल विंग के विद्यार्थियो के द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमे उन्होंने किस भारत के संविधान का निर्माण किया जिसमे समाज में सभी के लिए शिक्षा का अधिकार, जीने का अधिकार, राइट टू इक्वालिटी, राइट टू लिबर्टी का सफल मंचन कर बाबा जी के संदेश को चरितार्थ किया।
इस दिन को ‘समानता दिवस’ और ‘ज्ञान दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है, क्योंंकि जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले आंबेडकर को समानता और ज्ञान के प्रतीक माना जाता है। आंबेडकर को विश्व भर में उनके मानवाधिकार आंदोलन संविधान निर्माता और उनकी प्रकांड विद्वता के लिए जाने जाते हैं और यह दिवस उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। आंबेडकर की पहली जयंती सदाशिव रणपिसे इन्होंने 14 अप्रैल 1928 में पुणे नगर में मनाई थी। रणपिसे आंबेडकर के अनुयायी थे। उन्होंने आंबेडकर जयंती की प्रथा शुरू की और भीम जयंती के अवसरों पर बाबासाहेब की प्रतिमा हाथी के अंबारी में रखकर रथ से, ऊँट के ऊपर कई मिरवणुक निकाली थी।
Also Read: Raigarh News : एनटीपीसी लारा में राष्ट्रीय अग्नि सुरक्षा सप्ताह 2024 का शुभारंभ
Raigarh News : इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए क्लास9 की छात्रा तनिषा निषाद द्वारा स्पीच दी गई जिसमे उन्होंने बाबा साहेब के बचपन के कई घटनाओं का वर्णन किया गया।जो की छात्रों के लिए बहुत की प्रेरणादाई है।पूरे कार्यक्रम का संचालन एक्टिविटी इंचार्ज किरण महंत एवम कार्यक्रम की त्यारी सभी हाउस इंचार्ज सुनिधि मिश्रा, श्वेता सिन्हा, श्रद्धा यादव, आकांक्षा रवानी ने अपनी सहभागिता दी । इस अवसर पर सभी शिक्षक हरेंद्र कुमार मनहर, उमाकांत यादव,सूरज कनौज्य, उपस्थित रहे। प्राचार्या अर्चना चौधरी ने इस अवसर पर सभी को बधाई देते हुए डॉक्टर साहेब जी के जीवन से प्रेरणा ले उन मानवता को ही सबसे बड़ा धर्म मान हम सभी को उसका अनुपालन करना चाहिए।