
65लाख की लागत से बनेगा पत्रकारों के लिए भवन
मंत्री श्री चौबे ने किया प्रेस क्लब भवन का भूमि पूजन
आप की आवाज
दिनेश दुबे 9425523689
बेमेतरा=कृषि पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविंद्र चौबे ने आज यहां टाउन हाल में प्रेस क्लब भवन का भूमि पूजन किया इस अवसर पर चौबे ने कहा कि बेमेतरा जिला के पत्रकारों के लिए 65लाख रुपये की लागत से पत्रकारों के लिये भवन का भूमिपूजन किया गया पत्रकार पहले की अपेक्षा अब कलम को पैनी करके जनहित का मुद्दा को उठाएंगे सिटी प्रेस क्लब के संरक्षक महेश दुबे अध्यक्ष दिनेश दुबे का नाम उल्लेखित करते हुए कहा मेरे राजनीतिक दिनों की शुरुआत के समय से यहां के कुछ लोग पत्रकार के रूप में कार्य कर रहे हैं चौबे ने आगे कहा कि वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक चैनल के होने के बाद भी प्रिंट मीडिया का महत्व कम नहीं हुआ है यही कारण है कि सुबह की शुरुआत अखबारों से शुरू होता है उन्होंने बीते दिनों जिले में आए बारिश के बाद की स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसी स्थिति के समय पत्रकारों को अपनी कर्तव्य का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए जिससे शासन प्रशासन तक वस्तु स्थिति सामने आ जाए धान खरीदी के मामले को उठाते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा धान खरीदी के लिए पैसे दिए जाने की बात गलत है यदि ऐसी कोई बात है तो प्रामाणिकता के साथ सामने लाना चाहिए
इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात के दौरान पत्रकारों के द्वारा पत्रकार भवन के लिए बात रखी गई थी इस पर मुख्यमंत्री ने इसके लिए 65 लाख रुपए स्वीकृत किया गया जिसके लिए भूमि पूजन आज किया गया , पत्रकार हमेशा जनहित का मामले को सामने लाते रहे हैं और भविष्य में भी लाते रहेंगे उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा निश्चित समय पर पत्रकारों का भवन बनकर तैयार हो जाएगा और उसका उद्घाटन भी हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे ।
*इसके पूर्व कैबिनेट मंत्री चौबे टाउन हॉल पहुंचे जहां पर पत्रकारों ने गुलदस्ता देकर भेंट की स्वागत किया तदुपरांत भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ
सिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष दिनेश दुबे ने कहा कि यह पत्रकारों के लिए गौरव का दिन है जहां आज पत्रकार उसका स्वयं का भवन के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम हुआ अब पत्रकारों को पत्रकार वार्ता अपने ही भवन में करेंगे पहले पत्रकार वार्ता के लिए समय स्थिति के अनुसार स्थान का चयन करना पड़ता था इसके लिए दुबे ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं स्थानीय विधायक आशीष छाबड़ा के प्रति पत्रकारों के तरफ से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर सिटी प्रेस क्लब बेमेतरा के पदाधिकारी अध्यक्ष दिनेश दुबे संरक्षक महेश दुबे सलाहकार किशोर तिवारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद गोस्वामी, महासचिव अमीन पप्पू रवानी कोषाध्यक्ष दिनेश दत्त दुबे ,सचिव आनंद साहू विधि सलाहकार प्रसून शुक्ला कार्यालय मंत्री अनीश मेनन सह कार्यालय मंत्री आशीष कांठले सहसचिव मैडी धीवर अजय शुक्ला योगेश राजपूत नगर पालिका उपाध्यक्ष पंचु साहू जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशी पटेल, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष प्रणीश चौबे अविनाश तिवारी नगर पालिक सीएमओ भूपेंद्र उपाध्याय अन्य पत्रकार पार्षद गण तथा अधिकारी उपस्थित थे
