
नपा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, व गणमान्य नागरिकों की मांग पर डॉ महंत ने लगाई मुहर
सक्ती। क्षेत्र और जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, वहीं सक्ती क्षेत्र में निजी अस्पताल को कोविड हॉस्पिटल व जेठा कॉलेज में आस्थाई कोविड केअर सेंटर बनाया गया है।
चूंकि हॉस्पिटल को मात्र 15 बेड की ही अनुमति है वहीं कोविड केअर सेंटर जेठा में 50 बेड होने के बाद भी सिर्फ डॉक्टरों की निगरानी में आइसोलेटेड किया जा रहा हैं। इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए नपा अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल व नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नेहा श्याम सुंदर ने स्थानीय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत से क्षेत्र के लोगों को कोविड संक्रमण में बेहतर व त्वरित इलाज मिल सके इस बाबत बात रखी। वहीं मामले की गंभीरता और जायज़ मांग को देखते हुए डॉ महंत ने तत्काल जिला के स्वास्थ्य अमले को सक्ती भेज उचित स्थान में 50 बेड कोविड हॉस्पिटल को प्रारंभ करने निर्देशित किया। डॉ महंत के निर्देशानुसार जिले से टीम सक्ती पहुंच सरकारी भवनों का अवलोकन किया, जिसमें हाई स्कूल, सामुदायिक भवन शामिल हैं मगर 50 बेड हॉस्पिटल के अनुरूप टीम को अस्पताल के लिए उपयुक्त नहीं लगा, तभी जेठा कोविड सेंटर पहुंची टीम ने जेठा के क्रांतिकारी कुमार कॉलेज में 50 बिस्तर कोविड हॉस्पिटल के लिए हामी दी। नपा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के प्रयास व स्थानीय विधायक डॉ महंत की दूरदृष्टा से बहुत जल्द क्षेत्र के लोगों को कोरोना से लड़ने व बचाव के लिए 50 बिस्तर का अस्पताल मिलेगा। साथ ही कोविड हॉस्पिटल में उपयोगी ऑक्सीजन के लिए डॉ महंत ने शहर अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल को सेन्ट्रल पाइप लाइन बिछाने की जिम्मेदारी दी है। वहीं नगर पिन्टू ठाकुर, गिरधर जायसवाल व महबूब भाई द्वारा डॉ महंत के समक्ष कोरोना जांच के समय मे भी वृद्धि की मांग की है। वर्तमान में टेस्टिंग 11 बजे से 1 बजे तक हो रहा हज उसे सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक करने से लोग जांच हेतु ज्यादा से ज्यादा आएंगे व संक्रमण के चैन को तोड़ने में भी सहायता मिलेगी।














