
छतीसगढ़ रायगढ़ आपकी आवाज :
रायगढ़, 21 जून 2025 — छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने शुक्रवार को रायगढ़ जिले में चल रहे विभिन्न निर्माण और विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को सभी परियोजनाओं को निर्धारित समय-सीमा और उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।
श्री चौधरी ने नालंदा परिसर, ऑक्सीजोन, और पटेलपाली सब्जी मंडी जैसी प्रमुख परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। ऑक्सीजोन में प्लांटेशन, ओपन एयर जिम और कम्युनिटी स्पेस निर्माण की जानकारी लेने के साथ उन्होंने ऑक्सीजोन के चारों ओर बन रही सड़कों को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा। वहीं, सब्जी मंडी में जल निकासी और शेड निर्माण कार्यों को तेज करने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ नगर निगम सभापति श्री डिग्रीलाल साहू, कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, एसपी श्री दिव्यांग पटेल, जिला पंचायत सीईओ श्री जितेन्द्र यादव, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
जलाशयों का निरीक्षण, ग्रामीणों से संवाद
वित्त मंत्री ने बड़े हल्दी, सोड़ेकेला, बाघाडोला, मंशाटार और सिंहा जैसे जलाशयों के जीर्णोद्धार कार्यों का निरीक्षण किया और स्थानीय ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं और मांगों को सुना।
- बड़े हल्दी में डेम पर रैम्प की ग्रामीण मांग पर तत्काल कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए।
- सोड़ेकेला में नहर लाइनिंग, वेस्ट वेयर, हेड स्लूस और केनाल स्ट्रक्चर का कार्य पूरा होने पर संतोष व्यक्त किया गया। साथ ही पचरी निर्माण और बिजली पोल शिफ्टिंग की मांगों को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।
- बाघाडोला और मंशाटार में जलभराव क्षमता बढ़ाने के लिए गहरीकरण की मांग पर वर्षा पूर्व कार्य पूरा करने की बात कही गई।
- सिंहा जलाशय में आवाजाही के लिए मुरूम डालने का निर्देश भी मौके पर दिया गया।
वित्त मंत्री ने सभी प्रमुख जलाशयों को केलो डेम की नहरों से जोड़ने की योजना पर भी विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिए।