
दिवाली से पहले केन्द्र सरकार आज किसानों को बड़ी सौगात दे सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज केन्द्रीय कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है।
इस बैठक में रबी फसलों की एमएसपी बढ़ाने पर मुहर लगने की संभावना है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक सरकार रबी फसलों की एमएसपी में 9 फीसदी तक बढ़ोतरी कर सकती है।
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बीते अगस्त महीने में मूल्य समर्थन योजना (PSS) के अंतरगत तुअर, उड़द और मसूर की खरीद सीमा मौजूदा 25 से बढ़ाकर 40 फीसदी करने को मंजूरी दी थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (CCEA) की बैठक में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में इस्तेमाल के लिए बफर स्टॉक से रियायती दरों पर 15 लाख टन चना जारी करने की मंजूरी भी दी थी।














