
रायगढ़।विदित हो की कुछ दिनों पहले रेलवे द्रारा अचानक अपने लोको पायलट तीन लोको पायलट का ट्रांसफर कर दिया था जिससे लोको पायलट नराज हो कर मांग किए थे कि ट्रांसफर को रदद् कर दिया जाए और जो जैसे काम कर रहा था उसी के हिसाब से काम करने दे मांग रेलवे प्रसासन द्रारा नही मानी गई तो आज दूसरे दिन भी अपने परिवार के साथ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है
लोको पायलट ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पूरा मामला रायगढ़-2, बिलासपुर-1 के लोको पायलट का स्थानांतरण किया गया है।
संरक्षा नियमों का पालन करने में स्थानांतरण होने से रनिंग परिवार में भय और आतंक व्याप्त है। क्योंकि दुर्घटना होने पर इन्ही नियमों की अवहेलना का आरोप लगाकर दंडित किया जाता है। विरोधाभाषी प्रशासनिक बर्ताव से रनिंग स्टाफ की कार्य क्षमता पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। बिना अपराध के अकारण ट्रांसफर होने से परिवार अव्यवस्थित, बच्चों की पढ़ाई दुष्प्रभावित एवं भविष्य अंधकारमय व कष्टप्रद हो जाता है। जो रेल व रनिंग परिवार के लिए सुखद नहीं है।
अच्छे कार्यकारी वातावरण निर्माण की कामना से रायगढ़ रनिंग परिवार अनिश्चित कालीन धरने पर बैठा है और गाड़ियों का संचालन निर्बाध रूप से कर रहा है।
अतः श्रीमान जी से समस्त रायगढ़ रनिंग परिवार विनम्र अनुरोध करता है कि हमारे लोको पायलट md. Shamim/RIG, Pawan kumar Yadav/RIG व S. K. Baghmar/BSP का स्थानांतरण आदेश रद्द कर उन्हें अपने मुख्यालय में कार्य करने का आदेश शीघ्र जारी करें। जिससे रनिंग परिवार नई ऊर्जा एवं लगन के साथ रेल को अपना सर्वोत्कृष्ट योगदान दे सकें तथा तनाव/भय रहित अच्छा कार्यकारी वातावरण निर्मित हो सके। मण्डल प्रमुख की कृपादृष्टि के लिए हम सभी सदैव आपके आभारी रहेंगें।