
आरोपी के विरुद्ध थाना कांसाबेल में बी एन एस की धारा 137(2),64(1)(2)(ड़ ) व 06 पॉस्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध
नाम गिरफ्तार आरोपी:- तेजराम प्रसाद,उम्र 25 वर्ष
मामला जशपुर जिला के थाना कांसाबेल क्षेत्रांतर्गत एक ग्राम के प्रार्थी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिक बेटी घर में बिना बताए कहीं चली गई है, प्रार्थी व उनके परिजनों के द्वारा आसपास, रिश्तेदारों, सहेलियों में पता साजी किया गया, कहीं पता नहीं चला, उन्हें संदेह है कि किसी व्यक्ति के द्वारा उसकी बेटी को बहला फुसलाकर कर भगा कर ले जाया गया है।
रिपोर्ट पर मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस के द्वारा तत्काल थाना कांसाबेल में आरोपी के विरुद्ध बी एन एस की धारा 137(2) के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए, जांच विवेचना में लिया गया व अपहृत नाबालिक लड़की की पतासाजी की जाने लगी।
इसी दौरान दिनांक 18.08.25 को पुलिस को मुखबीर व परिजनों के सहयोग तथा पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से पता चला कि उक्त नाबालिक लड़की, रायगढ़ जिले, के धर्मजयगढ़ क्षेत्रांतर्गत एक ग्राम में आरोपी तेजराम निषाद के साथ है।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल कुमार सोनी के दिशा निर्देश पर, तत्काल थाना कांसाबेल से पुलिस की टीम, धर्मजयगढ़ रवाना होकर, एक ग्राम से आरोपी तेजराम निषाद के कब्जे से नाबालिग बालिका को बरामद कर, आरोपी तेजराम को हिरासत में लेकर वापस लाया गया। पुलिस के द्वारा नाबालिक बालिका को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
पुलिस की पूछताछ पर नाबालिक बालिका ने बताया कि फोन के मिस कॉल के जरिए, उसका व आरोपी तेजराम निषाद का बातचीत प्रारंभ हुआ था, फिर उनके बीच रोजाना फोन से बातचीत होने लगा, इसी दौरान आरोपी तेज राम के द्वारा, नाबालिक बालिका को पसंद करता हूं, शादी करूंगा कहकर, बहलाते फुसलाते हुए भागकर अपने साथ ले जाया गया था। इस दौरान आरोपी के द्वारा नाबालिक बालिका का शारीरिक शोषण भी किया गया।
पुलिस की पूछताछ पर आरोपी तेजराम निषाद के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर मामले में, बी एन एस की धारा 64(1)(2)( ड़) व 06 पॉस्को एक्ट को जोड़ते हुए, विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कांसाबेल उप निरीक्षक सुनील सिंह, सहायक उप निरीक्षक राजेश यादव, नीता कुर्रे, महिला आरक्षक मधु मीणा, व नगर सैनिक जोगेंदर यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल कुमार सोनी ने बताया कि थाना कांसाबेल क्षेत्रांतर्गत एक नाबालिक लड़की को शादी का झांसा देकर भगा कर ले जाने व बालिका का शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है व नाबालिक बालिका को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है।