अखिल भारतीय गोंड़वाना गोंड महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन झारसुगुड़ा में समपन्न

अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- अखिल भारतीय गोंड़वाना गोंड महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन झारसुगुड़ा में बडे़ ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस अधिवेशन में गोड़ी भाषा संस्कृति, परंपरा, आरक्षण, सामाजिक , एकता पंजीयन, नशामुक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,उद्योग, व्यापार, रोजगार,शिक्षा आदि विषयों पर खुलकर चर्चा हुई।
अखिल भारतीय गोंड़वाना गोंड़ महासभा का पुनर्गठन,(चुनाव) किया गया। पुनः शिवपाल सोरी राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोकेन्द्र सिंह महासचिव, खामसिंह मांझी राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष, आर.एन.ध्रुव राष्ट्रीय सचिव सहित सर्व सम्मानित से राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस अधिवेशन में रायगढ़ जिले से बनमाली प्रसाद नेटी जिला संरक्षक, भुवनेश्वर प्रसाद सिदार प्रांतीय सचिव, रतन सिंह पोर्ते जिलाध्यक्ष, बरन सिंह ठाकुर, यशवंतराज ठाकुर जिला संरक्षक, भूपदेव सिदार कार्यकारी जिलाध्यक्ष, भंवरसिंह, गंधर्वी जगत, बलराम नेटी,भवनसाय, स्नेह लता, मनमोहन सिंह, पित्रसेन,कमलेश, अरूण राय, सुरेन्द्र जगत सहित सैकड़ों की संख्या में सम्मिलित हुए थे। दिनांक 11.02.2023 को द्वितीय सत्र् में बनमाली प्रसाद नेटी को उद्बोधन हेतु अवसर प्रदान किया गया था। उन्होंने ने कहा कि इस अधिवेशन में प्रस्ताव पारित करें कि आदिवासियों की जनसंख्या के अनुसार विभिन्न प्रांतों में निवासरत आदिवासियों को आरक्षण देने का केंद्र सरकार, राज्य सरकार आदेश जारी करें।
इस सम्मेलन में विभिन्न प्रांतों से आये गोंड़ समाज सांसद, विधायक, पदाधिकारी, मार्गदर्शक, चिंतक, बुद्धिजीवी , अधिकारी-कर्मचारी समाज सेवी, छात्र-छात्राएं सहित हजारों की संख्या में उपस्थित होकर इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाये जो यादगार रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button