
स्थान–पखांजुर से बिप्लब कुण्डू-8.9.22
शिक्षक दिवस पर पखांजुर के एक स्कूल में शिक्षिकाओं द्वारा फिल्मी गाने पर किया गया डांस वीडियो हुआ वायरल–
पखांजूर–
डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्मदिन 5 सितंबर को देश भर में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया।जहा विद्यार्थी ने शिक्षकों को सन्मान कर उन्हें उपहार भेट किया।लेकिन कांकेर जिले के पखांजुर में स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षिकाओं ने फिल्मी गाने पर ऐसे डांस किया जो अब सोशल मीडिया के सुर्खिया बन गया है।अब अपने स्क्रीन पर जो वीडियो देख रहे है जिसमे मुझे टल्ली होकर नाचन दे गाने पर स्कूली बच्चो के बीच डांस कर रही है और कोई नही बल्कि शिक्षिका है।मौका धर शिक्षक दिवस टीचर दिवस संम्मान समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहा स्कूली बच्चो को पेश करना था लेकिन उसके पहले फिल्मी गाना बजना शुरू हुआ तो महिला शिक्षिका आपने आप को नही रोक पाई और हाथ मे हाथ डालकर ऐसा डांस किया जो अब सोशल मीडिया का सुर्खिया बन गया ।सोशल मीडिया में शिक्षिकाओं का वीडियो वायरल होने के बाद तरह-तरह के सवाल उठाए जा रहे है।मुझे टल्ली होकर नाचन दे गाने पर शिक्षिकाय डांस कर विद्यार्थियों को क्या शिक्षा देना चाहते है, फिलहाल देखना होगा शिक्षा विभाग क्या एक्शन लेती है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी पतिषद के विभाग संयोजक रोशन बरोई ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अब अगर शिक्षका ही “शिक्षक दिवस” पर “मुझे टल्ली होकर नाचन दे” गाने पर डांस करें तो बेचारे स्टूडेंट्स अब भला क्या सीखेंगे ये आप अंदाजा लगा सकते है । समस्या मॉडर्न होने से या नाचने से नहीं है पर कहते है स्टूडेंट्स टीचर्स से जो सुनते और देखते हैं उसे अपनाने लगते हैं ऐसे में इस तरह के शब्द वाले गाने से भविष्य में क्या सिख सकते हैं ये आप समझ सकते हैं । जितनी मर्जी नाचिए और मॉडर्न बन जाइये पर जब आप विद्यालय में एक शिक्षका की भूमिका में हैं तब कम से कम छात्रों के सामने विद्यालय में उचित शब्द वाले गानों का चयन अवश्य करें ।