
झगराखाण्ड:, जुआ,सट्टा, कबाड़, शराब सहित अवैध कार्य करने वालों पर पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देश पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। आज लगभग सुबह 5:00 बजे के आसपास थाना झगराखाण्ड नगर निरीक्षक को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की वाहन क्रमांक Mp-17-cb-2161 सफेद कलर की alto-800 मैं अवैध शराब परिवहन करते हुए राजनगर मध्य प्रदेश की तरफ से मध्य प्रदेश की शराब लेकर झगराखाण्ड आ रहा है। जिसकी जानकारी मिलते हुए
सुबह तड़के 5:00 बजे के आसपास लेदरी घाट पर घेराबंदी कर सफेद रंग की अल्टो 800 को रोका गया, लेकिन पुलिस को देखते ही वाहन चालक गाड़ी को कुछ दूरी पर खड़ा करके फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा वाहन की चेकिंग की गई जिसमे जब्त मशरुका लगभग 150000 की कार बरामद की गई, और लगभग 103000 की शराब जो कि 9 पेटी है,जिसमे 7 पेटी मेक डावल, 2 पेटी आर. एस. शामिल है।
नगर निरीक्षक से आरोपी के संबंध में जब पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि आरोपी की पतासाजी की जा रही है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।