
संजू त्रिपाठी हत्याकांड मामला:बिलासपुर पुलिस की सूचना पर 2 को पकड़ा, पिस्तौल भी मिली
गुरुवार तड़के रायगढ़ दो युवकों को बिलासपुर आईटी और क्राइम ब्रांच की सूचना पर रायगढ़ पुलिस ने उठाया है। इसमें शहर के अमित नामक युवक के घर से पिस्तौल भी मिली है। बिलासपुर पुलिस दोनों संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को सुपारी किलर से इन युवकों के कनेक्शन का शक है। हालांकि पुलिस ने मामले में कोई बयान जारी नहीं किया है।
रायगढ़ और बिलासपुर के अफसरों ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। मामले में कोई गिरफ्तार या मामला दर्ज नहीं किया है। बुधवार को बिलासपुर में कांग्रेस नेता और हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। गुरुवार तड़के बैकुंठपुर इलाके से अमित यादव के घर रायगढ़ साइबर सेल और पुलिस के कर्मचारी पहुंचे।
कहा जा रहा है कि उसके घर से पिस्तौल भी मिली है। अमित और उसके एक साथी से पुलिस ने पूछताछ की। रायगढ़ एसपी अभिषेक मीणा से जब इस संबंध में बात की तो उन्होंने कहा दो लोगों से पूछताछ तो की गई थी। एडिशनल एसपी ने जानकारी नहीं होने की बात की। सीएसपी ने कहा, हमारी टीम दो दिन से लगी है।
कुछ सुराग मिलेगा तो आपको बताएंगे। संजू त्रिपाठी की हत्या के आरोपी ओडिशा के सुपारी किलर हो सकते हैं। रायगढ़ से जिन दो युवकों से पूछताछ की जा रही है उनका संजू हत्याकांड के भाड़े के हत्यारों से कनेक्शन हो सकता है हालांकि अभी पुलिस को सिर्फ शंका है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सुपारी किलर्स के लिए लॉजिस्टिक और हथियार की व्यवस्था रायगढ़ के बदमाशों ने तो नहीं कराई थी।