
राजभवन में चार बच्चों को आज मिलेगा वीरता पुरस्कार, गुरू गोबिंद सिंह के बेटों की याद में वीर बाल दिवस मनाया जा रहा
छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी की ओर से सिखों के 10वें गुरू गोबिंद सिंह के बेटों की याद में वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी की ओर से सिखों के 10वें गुरू गोबिंद सिंह के बेटों की याद में वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है। वीर बाल दिवस पर राजभवन में चार साहसी बच्चों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।सोसाइटी की संयोजक डा. कुलदीप सोलंकी ने बताया कि बच्चों को वीरता मेडल, प्रशस्ति पत्र, नगद सम्मान निधि और उपहार दिए जाएंगे।छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी सन 2020 से वीर बाल दिवस माने के लिए अलग-अलग मंचों से पहल कर रही थी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नौ जनवरी 2022 को प्रकाश पर्व के अवसर पर वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की थी।हर साल 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा।सम्मान समारोह में राज्यपाल अनुसूइया उइके, विधायक कुलदीप जुनेजा, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कैंबो उपस्थित रहेंगे।