
सरसींवा थाना परिसर में शहीद विवेक शुक्ला की मूर्ति का अनावरण, बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण अलेसेला द्वारा शहीद स्मारक का निर्माण
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
सरसींवा। सरसींवा के थाना परिसर में शहादत दिवस पर दंतेवाड़ा कुँवाकोंडा थाना के उप निरीक्षक शहीद विवेक शुक्ला के मूर्ति का अनावरण आज बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण जी द्वारा किया गया।
थाना परिसर में शहीद स्मारक के निर्माण के अवसर पर सरसींवा एवं आस पास के अन्य क्षेत्रों के लोगों ने इस अवसर में अपनी उपस्थिति दी।
शहीद विवेक शुक्ला का जन्म सरसींवा के जाने माने व्यापारी श्री जयप्रकाश शुक्ला एवं श्रीमती कुसुम शुक्ला के यहाँ हुआ तथा शहीद विवेक शुक्ला इनके बड़े सुपुत्र थे जिनकी वीरता की गाथा आज भी पुलिस ट्रेनिंग सेंटरों में भर्ती होने आने वाले नवजवानों को आज भी सुनाई जाती है।
शहीद विवेक शुक्ला बचपन से ही प्रतिभावान छात्र रहे एवं अपनी शिक्षा दीक्षा रायपुर नवदय विद्यालय से पूर्ण की एवं आगे की पढ़ाई बिलासपुर से की।
वर्ष 2014 में दंतेवाड़ा कुँवाकोंडा थाना के अंतर्गत नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए थे।
इस अवसर पर बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण, श्री जयप्रकाश शुक्ला, श्रीमती कुसुम शुक्ला, पत्नी रीमा शुक्ला, सार्थक सृजन (पुत्र) शैलजा शर्मा (शहीद विवेक शुक्ला की दीदी), वैभव शुक्ला( छोटे भाई),श्रुति शुक्ला एवं आसपास के क्षेत्रों से आये लोग उपस्थित रहे।
