हर वर्ष की भांति इस वर्ष संस्था होली क्रॉस सीनियर सेकेंडरी स्कूल लाल खदान बिलासपुर में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
जिसमें संस्था के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओ विद्यालय के सभी बच्चो ने सम्मिलित होकर आयोजन को अत्यंत रोचक बनाया
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था की प्रधानाचार्या सिस्टर डॉ क्लेरिटा डिमेलो , सुप्रियर सिस्टर लुसि सिस्टर अजेया एवम स्कूल के टी .आर . श्रीमती सुमा विश्वास ए .टी. आर .श्रीमान करण पांडे द्वारा सर्वपल्ली श्री राधाकृष्णन जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित
एवम दीप प्रज्वलित करके किया गया । कक्षा 7 वी के छात्र अरिजीत विश्वास एवम हेमा पटेल ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के विभिन्न किये गए महान कार्यो को हम सबके समक्छ प्रस्तुत किया ।स्कूल के बच्चे क्लास नर्सरी से क्लास 12वी तक के बच्चो के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति ने इस समारोह को और भी अधिक रोचक बना दिया । क्लास 10 वी के बच्चो द्वारा बहुत ही हास्य नाटक की प्रस्तुति की गई जिसने सभी का मन प्रफुल्लित कर दिया ।
संस्था द्वारा शिक्षको के लिए विभिन्न प्रकार की कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमे वहां उपस्थित सभी अध्यापकों ने खूब आनन्द उठाया ।संस्था की प्राचार्या ने बच्चो को संबोधन करते हुए सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के विचारो को उनके साथ साझा किया और उनके द्वारा बताए गए सन्मार्ग पर चलने को सभी बच्चो को प्रेरित किया ।
अंत मे बच्चो एवम शिक्षको को मिष्ठान वितरण करके आज के कार्यक्रम का समापन किया गया ।