
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने बुधवार को बिलासपुर दौरे के दौरान राज्य में नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों को लेकर बड़ा संकेत दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से चुनाव की पूरी तैयारी कर ली गई है और अब अंतिम प्रक्रिया राज्य निर्वाचन आयोग के हाथों में है।
चुनाव को लेकर पूरी हुई प्रशासनिक तैयारियां
डिप्टी सीएम ने बताया कि नगरीय निकाय, जनपद और ग्राम पंचायतों के पदों का आरक्षण कार्य पूरा हो चुका है। सरकार ने अपनी सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं और अब जल्द ही राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा।
निकाय चुनाव को लेकर बढ़ी राजनीतिक सरगर्मी
अरुण साव के इस बयान के बाद राजनीतिक दलों की हलचल तेज हो गई है। सभी दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। आगामी निकाय चुनाव राज्य की राजनीति के लिए अहम साबित होंगे, क्योंकि यह सरकार के प्रदर्शन की पहली परीक्षा होगी।
अब सबकी निगाहें राज्य निर्वाचन आयोग की आधिकारिक घोषणा पर टिकी हैं।