
रायपुर सेंट पॉल्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रजत जयंती मिलन समारोह-बिछड़े साथी फिर मिले 25 वर्ष के बाद
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
रायपुर।राजधानी रायपुर के बैरन बाज़ार स्थित सेंट पॉल्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रजत जयंती का आयोजन हुआ जहां इस प्रसिद्ध विद्यालय के होनहार छात्र 25 वर्ष बाद फिर से मिले।
सेंट पॉल्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर के सबसे लोकप्रिय विद्यालयों की श्रेणी में आता है जिसने सिर्फ छत्तीसगढ़ प्रदेश को ही नही बल्कि सम्पूर्ण भारत देश मे तथा विदेशों में भी प्रतिभावान छात्रों को इस काबिल बनाया कि आज इस विद्यालय में पढ़े हुए विद्यार्थी प्रदेश एवं देश का नाम रौशन कर रहे हैं। इन छात्रों में कोई DRDO में वैज्ञानिक हैं, तो कोई राजनेता हैं, सफल इंजीनियर हैं जो समूचे भारत और अमेरिका जैसे देशों में सेवाएं दे रहे हैं, तो कोई सफल उद्योगपति हैं, वकील हैं, डॉक्टर हैं ,प्रोफेसर हैं तथा अन्य क्षेत्र में भी काम कर रहे हैं।
सेंट पॉल्स स्कूल का इतिहास खेल के क्षेत्र में भी यादगार रहा है जहां आज भी पुराने छात्रों को याद कर आज के छात्रों को मिसाल के रूप में याद दिलाया जाता है। खेलकूद के क्षेत्र में भी सेंट पॉल्स स्कूल ने बेहद उम्दा छात्रों को तैयार किया जिन्होंने क्रिकेट,फुटबॉल,कबड्डी जैसे खेलों में स्टेट लेवल से नेशनल लेवल तक खिलाड़ियों को तैयार किया।
1997 बैच के इन विद्यार्थियों ने उस समय के मस्ताना, इंदर भेलवाले,चेतन बर्फ़गोले वाले को भी याद करते हुए कहा कि आज भी उस भेल और बर्फ़गोले का स्वाद उन्हें याद है।
रजत जयंती कार्यक्रम कि शुरुवात सुबह 10:30 बजे से सेंट पॉल्स स्कूल प्रांगण में प्रार्थना एवं राष्ट्रगान से शुरू हुई जहां छात्र अपने समय के ड्रेस कोड सफेद शर्ट,ब्लू पैंट, काले जूते और सेंट पॉल्स स्कूल की टाई जो वो पहना करते थे उसी रंग में रंगे हुए थे।इस मौके पर सभी छात्रों ने पुरानी यादों को याद किया तथा सभी ने अपने पुराने अनुभवों को भी याद किया।
इन छात्रों ने सभी शिक्षकों को भी याद करते हुए सबका धन्यवाद दिया एवं बीते कुछ समय मे साथ छोड़ने वाले शिक्षकों, सहपाठियों,जिनके साथ छोड़े परिजनों को भी नम आंखों से श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
विद्यालय में प्रार्थना,राष्ट्रगान के बाद आगे का कार्यक्रम आरंग रोड स्थित एमएम फन सिटी में रखा गया।
सालों से बिछड़े हुए साथी जब एक दूसरे से मिले तो सभी एक दूसरे से गले मिलते हुए भावुक हो गए तथा अपनी भावनाओं को रुआंसे गले से व्यक्त किया।

