वंदना इंजीनियरिंग द्वारा प्रदान किया गया ऑक्सीजन सिलेंडर, कोरोना के इस आपदा के समय यह एक मिसाल

सक्ती। नगर के प्रतिष्ठित फर्म वंदना इंजीनियरिंग द्वारा कोरोना काल में मानवता की मिशाल पेस कर रहा है। जहां पूरे देश में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमीं है वहीं वंदना इंजीनियरिंग अस्पतालों को मुफ्त में ऑक्सीजन सिलेंडर दान कर रहा है।
नगर पालिका अध्यक्ष व वंदना इंजीनियरिंग की निदेशक श्रीमती सुषमा जायसवाल इन दिनों मानवता की एक नई मिशाल पेश करती नजर आ रहीं हैं। श्रीमती जायसवाल द्वारा नगर के निजी अस्पताल स्पर्श मल्टीस्पेशलटी हॉस्पिटल को अपने स्वयं के खर्च से 10 ऑक्सीजन सिलेंडर दिया गया है। वर्तमान स्थिति में देश के अधिकांश जगहों में ऑक्सीजन सिलेंडर की काफी कमीं आ रही है जिससे कारण कोरोना संक्रमितों के इलाज में भी दिक्कत हो रही है। ऐसे में अगर कोई फर्म अस्पतालों को अपने तरफ से ऑक्सीजन सिलेंडर दे रहें हैं उसका मतलब साफ है कि वो लोगों को जिंदगी दे रहें है। वंदना इंजीनियरिंग की इस पहल और समर्पण भाव को स्पर्श मल्टीस्पेसिलिटी हॉस्पिटल साधुवाद देता है। ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान करते समय एसडीएम सक्ती बीएस मरकाम, बीएमओ डॉ अनिल चौधरी, पूर्व नपा अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, महबूब खान, गिरधर जायसवाल, पिन्टू ठाकुर, हेमंत जायसवाल सहित स्पर्श अस्पताल के प्रबंधन के लोग उपस्थित थे।