
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में अतिरिक्त महाधिवक्ता रहे विवेक शर्मा को राज्य का नया महाधिवक्ता नियुक्त किया गया है। विधि और विधायी कार्य विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए पूर्व महाधिवक्ता प्रफुल्ल कुमार भारत का इस्तीफा औपचारिक रूप से स्वीकार कर लिया है।
गौरतलब है कि विवेक शर्मा पिछले 21 सालों से बिलासपुर हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं और बीते दो वर्षों से अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। लंबे अनुभव और मजबूत कानूनी पकड़ को देखते हुए उन्हें राज्य का सर्वोच्च विधिक पद सौंपा गया है।
नई नियुक्ति के साथ ही राज्य सरकार ने न्यायिक व्यवस्था को और मजबूत बनाने की उम्मीद जताई है।














