
देहरादून: हरिद्वार के इंडस्ट्रियल एरिया में गुरुवार को गैंग रेप का मामला सामने आया है. अपनी कंपनी के मार्केटिंग काम के लिए डोर टू डोर सर्वे करने आए युवती के साथ कुछ लोगों ने गैंग रेप किया है. पुलिस मामले की गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
मुजफ्फरनगर की है युवती
हरिद्वार पुलिस ने बताया कि पुलिस कंप्लेंट करने वाली लड़की उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की रहने वाली है. पुलिस कंप्लेन के दौरान युवती ने बताया कि हरिद्वार के इंदिरा इंडस्ट्रियल एरिया में वे सर्वे कर रही थी और अपने कंपनी के प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए गई थी. इसी दौरान लड़की के साथ कुछ लोगों ने मिलकर सामूहिक बलात्कार किया.
क्या कहती है हरिद्वार पुलिस..
हरिद्वार के सिटी पुलिस थाने के सीनियर सब इंस्पेक्टर अरविंद रतौली ने बताया कि युवती के बयान पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आईपीसी के गैंगरेप की धारा 376d के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि आगे की कार्यवाही पुलिस कर रही है और आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
सीनियर सब इंस्पेक्टर अरविंद रतौरी ने बताया कि लड़की जब अपने प्रोडक्ट के मार्केटिंग के दौरान एक घर के पास गई तो घर में मौजूद एक व्यक्ति ने लड़की को घर में आने का न्योता दिया. घर में लड़की के साथ मारपीट और रेप किया. उन्होंने बताया कि इसके बाद दूसरे शख्स ने लड़की के साथ रेप किया.



