शिक्षक दिवस पर आज स्वाति पांडेय राजभवन में होंगी सम्मानित

दिनेश दुबे
आप की आवाज
*शिक्षिका स्वाति पाण्डेय एक बार फिर होंगी सम्मानित,शिक्षक दिवस पर 60 शिक्षको का राजभवन में होगा सम्मान
*शिक्षिका स्वाति पांडेय आज राजभवन में होंगी सम्मानित
*राजभवन के दरबार हाल में राज्यपाल,मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री की उपस्थिति में किया जाएगा सम्मान
*शिक्षिका पाण्डे मुंगेली जिला के करही इंग्लिश मीडियम शासकीय स्कूल में है पदस्थ
*56 को राज्य शिक्षक सम्मान एवं 4 को शिक्षक स्मृति पुरुस्कार से किया जाएगा सम्मानित
रायपुर=आज शिक्षक दिवस के सम्मान समारोह के अवसर पर राज्यपाल अनुसुइया उइके के मुख्य अतिथि में 12:30 बजे राज्य भवन के दरबार हाल में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है इस समारोह की अध्यक्षा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विशिष्ट अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री डाक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम एवं संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव होंगे ।
*छत्तीसगढ़ में शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रभावशाली कार्यशैली एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को राज्य सरकार सम्मानित करने जा रही है।5 सितंबर के दिन कुल 60 शिक्षको राजभवन के दरबार हाल में राज्यपाल,मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री की उपस्थिति में सम्मान किया जाएगा। पुरुस्कार के लिए वर्ष  कुल 56 शिक्षको का चयन किया गया है जिसमे मुंगेली जिला की *शिक्षिका स्वाति पाण्डेय का भी नाम शामिल है स्वाति पाण्डेय मुंगेली जिला के करही इंग्लिश मीडियम शासकीय स्कूल में विद्यार्थियों को अध्ययन कराती है जिन्हें उत्कृष्ट कार्यो को लेकर कई बार सम्मान प्राप्त हुआ है।
*दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षा रत्न से भी शिक्षिका स्वाति पाण्डेय को सम्मानित किया जा चुका है कोविड के भयवाह मंजर में भी शिक्षिका स्वाति पाण्डेय द्वारा बच्चो को शिक्षा के प्रति जागरूक रखने के लिए कई तरह के सफल प्रयास किये गए।जिस प्रयास के लिए शिक्षिका स्वाति पाण्डेय का सम्मान किया गया।
*गांव के दीवारों को बना दिया ब्लेक बोर्ड
कहते है कि इंसान की चाह ही कामयाबी की कुंजी होती है सो इसे सच साबित करने में शिक्षिका स्वाति पाण्डेय ने कोई कसर नही छोड़ी।शिक्षिका स्वाति पाण्डेय ने विधा बांटने के लिए गांव के दीवारों को ही ब्लैक बोर्ड बना दिया,जिस पहल की राज्य में जमकर तारीफे हुई और गांव के अक्षिक्षित बच्चो को शिक्षा प्राप्त करने में तकनीकी सहायता भी मिली।
* शिक्षिका स्वाति पाण्डेय के द्वारा कोविड टीकारण के प्रति जागरूकता लाने के लिए ग्रामीणों के बीच ही टिका लगवाया गया कोरोना जैसे विपरीत परिस्थितियों में भी शिक्षिका पाण्डेय विधार्थियों के शिक्षा के प्रति  चिंतित रही, विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई के साथ साथ घरेलू संसाधनों से शैक्षणिक खिलौना बनाने का तरीका भी सिखाते रही *अब राज्य सरकार शिक्षिका स्वाति पाण्डेय का शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मान किया जाएगा साथ 59 अन्य शिक्षको का राजभवन में  भी सम्मान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button