
टपरंगा में भव्य मंगलवार संगीतमय रामायण कथा सम्पन्न
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:-
जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत धौंराभांठा के ग्राम टपरंगा में भव्य संगीतमय रामायण कथा का आयोजन किया गया था। गांव के उतकृष्ट बेटी के रूप में समाज सेवीका सुश्री कमला सिदार के प्रयास से गांव में सुख शांति बनी रहे सभी राम भक्त हनुमानजी की भक्ति करें, सत मार्ग पर चलें इसके प्रयास में सात मंगलवार संध्या बेला में हनुमानजी की प्रतिमा जो की गांव बीचों बीच स्थापित किया गया है उसी प्रांगण में शाम को 5बजे से पूजा अर्चना एवं मंगल आरती कर रात्रि भव्य संगीतमय रामायण कथा का आयोजन रात्रि 12बजे तक रखा गया। जिसमें क्षेत्र के जनमानस शामिल हुए थे। रामायण कथा शुभारंभ विवेक बेहरा (गौंटिया) के द्वारा राम के भजनों के किया गया। उसके पस्चात क्षेत्र के सुप्रसिद्ध रामायण सुन्दरकाण्ड पाठ घर-घर में अनुष्ठान कराने वाले भजन गायक परमानंद पटनायक एवं श्रेष्ठ तबला वादक चुड़ामणी मिश्रा के द्वारा राम कथा सुनाया गया। तद् उपरान्त छत्तीसगढ़ मान्यता प्राप्त रायगढ़ अंचल के संगीत सम्राट माने जाने वाले जो की 80 के दशक से रामचरित मानस को अपना रास्ता चुना और बड़े-बड़े मंचों पर छत्तीसगढ़ी भाषा में रामकथा सुनाकर नाम कमाया है श्रेष्ठ संगीतकार श्रद्धेय ओमप्रकाश दर्शन(मुन्ना) ग्राम भद्रीपाली-खरसिंया वाले एवं श्रेष्ठ तबला वादक सच्चीदानंद पटना के द्वारा संगीतमय रामकथा संगीत व साथ में शारदा मंदिर पुजारी संतोषानंद महराज ने रामकथा सुनाया गया। उसके पस्चात तमनार क्षेत्र के श्री राम चरित्र मानष के सर्वश्रेष्ठ कथावाचक श्रद्धेय गोकुलानंद पटनायक के द्वारा भाव विभोर रामकथा व श्री कृष्ण-सुदामा की मैत्रीक कथा सुनाया गया, श्रद्धेय पटनायकजी ने मानष सभा में उपस्थित सभी लोगों से भगवान राम के चरित्र को अपनाने के लिए प्रेरित किया कहा की हमेँ भाई-भाई में राम,लक्ष्मण, भरत, शत्रुघन की अगाध भातृ प्रेम निष्ठा अपना कर एक दूसरे के प्रेम करना चाहिए, भगवान कृष्ण और सुदामा जैसी मित्रता निभाना चाहिए। साथ मेंं माता-पिता गुरू की सेवा करनी चाहिए।
इस कार्यक्रम के पूर्णाहुति बेला में रामायण कथा के आयोजन कर्ता कमला सिदार को श्रद्धेय गोकुलानंद पटनायक के द्वारा अतिथियों के सानिध्य में एक रामायण ग्रंथ एक रूद्राक्ष पौधा एवं एक चंदन की पौधा उपहार स्वरूप भेंट किया गया एवं उपस्थित जनो को हनुमान चालीसा भेंट किया। कार्यक्रम में क्षेत्र मिलनसार युवा नेता मा. सुरेन्द्र सिंह सिदार-जिला लघुवनोपज अध्यक्ष रायगढ़ भी शामिल रहे उनके साथ जिंदल 4/1 के मेनेजर एस.के.दुवे,धौंराभांठा उपसरपंच यशपाल बेहरा,रबिशंकर गुप्ता, छबिशंकर गुप्ता,अश्विनी यादव टीकाकार,नारायण सारथी-तबला वादक,नरेश यादव-रमेश बेहरा व शशीभूषण बेहरा-लिबरा एवं टपरंगा के ग्रामवासी उपस्थित थे। ज्ञातव्य हो की रामायण कथा का यह द्वितीय मंगलवार को रामकथा सम्पन्न हुआ है और इस तरह पांच मंगलवार को संगीतमय रामायण कथा का कार्यक्रम आयोजन ग्राम टपरंगा में सुनिश्चित किया गया है।