अंडर 19 का ट्रायल संपन्न, टीम की हुई घोषणा बीसीसीआई के निर्देश पर

रायगढ़। जिला क्रिकेट संघ द्वारा अंडर 19 टीम का ट्रायल संस्कार स्कूल कैंपस स्थित सीमेंट पिच पर रायपुर से आए वरिष्ठ सदस्य एवम् ऑब्जर्वर भास्कर शास्त्री की मौजूदगी में संपन्न हुआ। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सन्तोष पांडेय ने बताया कि अंडर 19 के खिलाडियों का पहले फिटनेस टेस्ट लिया गया। उसके बाद चयनकर्ता पंकज बोहिदार, महेंद्र साव आदि की उपस्थिति में गेंदबाजों और बल्लेबाजों के प्रदर्शन का आकलन कर टीम का गठन किया गया। टीम इस प्रकार से चयनित की गई है= 1. विनय पैकरा, 2.आसिफ खान,3. प्रिंस कन्नौजिया (कप्तान),4. तुषार शर्मा (उप कप्तान), 5.देवेंद्र भोजवानी,6. अमन यादव, 7.स्वराज शर्मा,8. शुभम पैंकरा, 9.फैजान हुसैन,10. डिकेश साव,11. अविनाश सिंह,12. प्रसिद्ध पांडेय, 13.शुभम सिंह, 14.मोहर साय यादव,15. कृष मैत्री,16 आशीष कोरी शामिल हैं। सभी खिलाड़ियो को बधाई देते हुए बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है।
भास्कर शास्त्री रहे ऑब्जर्वर
सीएससीएस के तरफ से जिलों में ट्रायल के दौरान पारदर्शिता बनाए रखने के लिए और सशक्त टीम के चयन हेतु ऑब्जर्वर के रुप में वरिष्ठ सदस्य भास्कर शास्त्री को भेजा गया था जिनकी देख रेख में उक्त ट्रायल संपन्न हुआ, भास्कर शास्त्री ने प्रारंभ से लेकर अंत तक सभी खिलाडियों पर पैनी नज़र रखी और ऑब्जर्वर की भूमिका को बेहतर तरीके से निभाया। अध्यक्ष सन्तोष पांडेय की देखरेख में पुरी प्रक्रिया को संचालित किया गया। इस दौरान वरिष्ठ अंपायर विशाल सिंघानिया, खिलाड़ी अमित कुंवर, रवि सिंह, संजय सिकदर, उपाध्यक्ष किशोर पटनायक आदि खिलाड़ी और खेल प्रेमी, पालकगण मौजूद रहे।
12 को रवाना होगी टीम
जिले की टीम को पुल बी में रखा गया है जिसमें रायगढ़ के साथ साथ सरगुजा और दंतेवाड़ा की टीम शामिल हैं। भिलाई सेक्टर वन ग्राउंड में होने वाली इस क्रिकेट अंडर 19 प्रतियोगिता में रायगढ़ का पहला मैच 13 व 14 को दंतेवाड़ा से और 16 व 17 को सरगुजा से लीग आधार पर टेस्ट के रुप में खेला जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button