
दिनेश दुबे@आप की आवाज
कटिया लगाकर सरकारी व्यवसायिक परिसर का निर्माण
गंभीर दुर्घटना की आशंका विद्युत कंपनी बेखबर
विद्युत विभाग के अधिकारी एवं ठेकेदार की मिलीभगत से लगा रहे हैं विद्युत विभाग को चूना
बेमेतरा– नगर पालिका के माध्यम से बस स्टैंड में निर्माणाधीन व्यवसायिक कांप्लेक्स के निर्माण कार्य में विद्युत कंपनी को प्रतिदिन हजारों रुपए का चूना ठेकेदार के द्वारा कटिया लगाकर किया जा रहा है इससे गंभीर दुर्घटना की आशंका भी बन रही है वहीं चोरी-छिपे विद्युत चोरी कर व्यवसायिक कांप्लेक्स निर्माण कार्य में बिजली का धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है
बस स्टैंड परिसर के कुछ व्यवसाईयो ने इस संबंध में विद्युत कंपनी के उपयंत्री एवं सहायक यंत्री को इस संबंध में जानकारी दी तो उन्होंने कहा कि मौका निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त कर कार्यवाही की जावेगी गौरतलब हो कि बीते करीब 1 महीने से इसी तरह नए बस स्टैंड परिसर के भीतर निर्माणाधीन व्यवसाईयिक काम्प्लेक्स के निर्माण में आने वाले विद्युत चोरी का कार्य सार्वजनिक स्थान के विद्युत पोल से बेधड़क किया जा रहा है इसके बावजूद एक भी बार विद्युत कंपनी के अधिकारियों ने झांकना तक उचित नहीं समझा जबकि कंपनी के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में यह बात है कि नए बस स्टैंड परिसर में नगर पालिका बेमेतरा के माध्यम से व्यवसाईयिक कांप्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है ज्ञात हो कि भवन एवं कांप्लेक्स निर्माण के लिए विशेष तौर पर विद्युत की आवश्यकता होती है लेकिन अभी तक स्थाई एवं अस्थाई तौर पर संबंधित ठेकेदार के द्वारा विधिवत विद्युत कनेक्शन कंपनी से नहीं लिया गया है निर्माणाधीन स्थल के पास ही स्थित विद्युत पोल में कटिया लगा बिजली का उपयोग किया जा रहा है जिससे कभी भी कोई गंभीर घटना की आशंका बढ़ती ही जा रही है विदित हो कि बस स्टैंड परिसर में यात्रियों का आना-जाना निरंतर जारी है तथा व्यवपारी भी परिसर में अपना अपना व्यवसाय कर रहे हैं आकस्मिक दुर्घटना को खुला आमंत्रण दिया जा रहा है जमीन में फैले विद्युत तार के संपर्क में आने से कोई गंभीर दुर्घटना हो सकती है फिर भी अभी तक कंपनी को अवगत कराने के बावजूद मौका निरीक्षण नहीं किया गया है जबकि आने वाले करीब 4 महीने तक लगातार कांप्लेक्स के निर्माण में विद्युत खपत होगी
सहायक यंत्री गुलाब साहू का कहना है की शिकायत पर जांच करवा रहा हूं ठेकेदार द्वारा कोई परमिशन नहीं लिया गया है ।
