
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम कोहरौद की एक महिला ने एक अधेड़ पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर लवन पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी अधेड़ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार ग्राम कोहरौद की एक विवाहिता 29 अगस्त को सुबह 10 बजे गांव के बंधवा तालाब के पास खड़ी थी। इसी दौरान ग्राम कोहरौद का ही अधेड़ व्यक्ति चैतराम सोनवानी पिता दयाराम सोनवानी उम्र 49 वर्ष पीडि़ता के पास जाकर सुनेपन का फायदा उठाते हुए छेड़खानी करने की नियत से पीडि़ता का हाथ-बांह को पकड़कर साड़ी को खींच रहा था। पीडिता के चिल्लाने पर अधेड़ वहाँँ से भाग गया। पीडि़ता ने उक्त मामले की शिकायत लवन चौकी में दर्ज कराई है। वही, पीडि़ता की शिकायत के आधार पर लवन पुलिस ने तत्काल आरोपित अधेड़ चैतराम सोनवानी के खिलाफ धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर लिया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अधेड़ को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित अधेड़ को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।