

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–25.8.22
अनिश्चित कालीन धरना का आज चौथा दिन कर्मचारी अधिकारी डटे रहे धरना स्थल पर–
पखांजूर—
छ. ग.कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन तहसील शाखा पखांजुर का आज दिनांक 25 अगस्त अनिश्चित कालीन हड़ताल का आज चौथा दीन है । आज का मंच संचालन स्वस्थ विभाग के द्वारा किया गया विभिन्न वक्ताओं , विभिन्न गायको के द्वारा अपने जोशिले सारगर्भित वक्तओं एवं गायान के द्वारा आज के धरणा में समा बांधे रखा । आज के धरणा रथल मे हड़ताल को अधिक प्रभावित बनाने के लिए जो कर्मचारी फेडरेशन के हड़ताल में शामिल रहते हुए भी हड्ताल में उपस्थिति ना देकर अपना कार्यलयीन कार्य कर रहे हैं उनके विरुद्ध सर्व सहमती से निंदा प्रस्ताव पारित किया गया तथा इसकी सूचना प्रांत में भेजा गया साथ ही साथ जो उच्च अधिकारी फडरेशन से जुड़े है परन्तु धरना स्थल में ना आकार अपना समर्थन नहीं दे रहे हैं उनके साथ उनके अधिनस्थ कर्मचारी भविष्य में कार्य नही करने का सर्व सहमिति से प्रस्ताव पारित किया गया।उसके पश्चात् फेडरेशन के द्वारा प्रांतीय आह्वान पर न्यायिक रैली पखांजूर नेताजी चौक पुराना बाजार से अम्बेडकर चौक नया बाजार होते हुए धरना स्थल वापस आकर राष्ट्र गान के साथ आज का धरना का समापन किया गया । आज की धरना मे तपन राप , बाबुल शील , प्रबीर बाला , प्रदीप विश्वास , रथिन्द्र नाथ बेनर्जी,बी.पी कौशल , आर.डी. मानिकपुरी , देवन राय,धीरज जैन, सुमा मंडल , अशोक मृधा , असित मंडल,सुखेंदु मंडल , बी . एल . कुलदीप, देवकुमार शील, अनिता बारदे नमिता मृधा , प्रतिभा मजुमदार एवं विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।
उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन पखांजूर के रथीन्द्र नाथ बेनर्जी एव सुमा मण्डल ने दिया।